scriptNeighbor and lover sued after minor's suicide in Agra | पड़ोसन के फोन से हुआ कुछ ऐसा, नाबालिग ने लगा ली फांसी | Patrika News

पड़ोसन के फोन से हुआ कुछ ऐसा, नाबालिग ने लगा ली फांसी

locationआगराPublished: Mar 18, 2023 04:55:18 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा में प्रेमी और पड़ोसन द्वारा परेशान करने से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

nablig_sucide.jpg
प्रेमी और पड़ोसन द्वारा परेशान करने से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी
आगरा के थाना सदर के बड़ा उखर्रा क्षेत्र में प्रेमी और पड़ोसन से परेशान होकर नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है की पड़ोसन और नाबालिग का प्रेमी मिलकर पूरे परिवार को धमकियां देकर शादी न करने का दबाव बना रहे थे ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.