scriptNeurotrauma 2019: शहर में न्यूरोसर्जन का तीन दिवसीय महाकुंभ आज से हो रहा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम | Neurotrauma 2019 Annual Conference at Hotel JP Palace Agra | Patrika News

Neurotrauma 2019: शहर में न्यूरोसर्जन का तीन दिवसीय महाकुंभ आज से हो रहा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम

locationआगराPublished: Aug 23, 2019 09:11:15 am

देश-विदेश के 300 से अधिक न्यूरो विशेषज्ञ, इस अहम विषय पर होगी चर्चा

Neurotrauma 2019: शहर में न्यूरोसर्जन का तीन दिवसीय महाकुंभ आज से हो रहा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम

Neurotrauma 2019: शहर में न्यूरोसर्जन का तीन दिवसीय महाकुंभ आज से हो रहा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम

आगरा। न्यूरोट्रोमा (Neurotrauma 2019) का आयोजन ताजमहल के शहर आगरा में 23 अगस्त से होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में देश विदेशों के करीब 300 वरिष्ठ न्यूरोसर्जन इस कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कान्फ्रेंस में Neurotrauma के आधुनिक तकनीक पर आधारित इलाज को लेकर चर्चा होगी। एक समय था जब यह डाॅक्टर अपने अनुभव के आधार पर करते थे। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में कई परिवर्तन आए हैं।
ये भी पढ़ें – आरबीएस कॉलेज आगरा का छात्र हुआ गायब, पिता के मोबाइल पर आया मैसेज, आपके बेटे को राम जी के पास पहुंचाया

यहां होगा सम्मेलन
न्यूरोलाॅजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं आयोजन सह-अध्यक्ष डॉ. आरसी मिश्रा ने बताया कि न्यूरोट्राॅमा सोसायटी ऑफ इंडिया और न्यूरोलाॅजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में न्यूरोलाॅजिकल सोसायटी आगरा के सहयोग से न्यूरोट्राॅमा-2019 का आयोजन आगरा में किया जा रहा है। मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों का यह तीन दिवसीय सम्मेलन फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में 23 से 25 अगस्त 2019 तक होगा।
ये भी पढ़ें – आज से ही कर लें ये काम, नहीं तो जिन्दगी भर का रोना हो जाएगा

नए शोधों पर होगी चर्चा
इसमें देश भर से करीब 300 मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जबकि देश-विदेश के 100 से अधिक विशेषज्ञ अपना शोध एवं जटिलताओं पर अपना मत रखेंगे। चिकित्सकों के बीच न्यूरो क्षेत्र में हो रहे नए शोधों एवं तकनीकों का आदान-प्रदान होगा। नई चिकित्सा पद्धतियों से अन्य चिकित्सकों को अवगत कराया जाएगा। न्यूरोट्राॅमा व ब्रेन हैंब्रेज पर नए शोधों पर चर्चा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो