scriptBig News: New Motor Vehicle Atc अब 18 वर्ष से कम आयु है और वाहन चलाते समय हुई ये चूक, तो भरना पड़ेगा 25 हजार का जुर्मान | New Motor Vehicles Act fined 25 thousand for minors | Patrika News

Big News: New Motor Vehicle Atc अब 18 वर्ष से कम आयु है और वाहन चलाते समय हुई ये चूक, तो भरना पड़ेगा 25 हजार का जुर्मान

locationआगराPublished: Sep 20, 2019 07:53:11 am

बगैर हेलमेट या ओवरलोड दोपहिया वाहन पर 3 महीने के लिए ड्राइवर लाइसेंस अयोग्य होगा।

Big News: New Motor Vehicle Atc अब 18 वर्ष से कम आयु है, तो वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान,  नहीं तो भरना पड़ेगा 25 हजार का जुर्मान

Big News: New Motor Vehicle Atc अब 18 वर्ष से कम आयु है, तो वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो भरना पड़ेगा 25 हजार का जुर्मान

आगरा। नए मोटर वाहन अधिनियम (New Motor Vehicle Act 2019) के प्रावधानों के बाद बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। यातायात नियमों का पालन करेंगे, तभी चालान से बच पाएंगे। नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद अब नाबलिगों को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी। यदि उनके द्वारा कोई हादसा होता है, तो जुर्माने की रकम 25 हजार होगी, इसके साथ ही जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला चलेगा।
ये है नया नियम
बगैर हेलमेट या ओवरलोड दोपहिया वाहन पर 3 महीने के लिए ड्राइवर लाइसेंस अयोग्य होगा। बगैर हेलमेट पर 1 हजार रुपए और ओवर लोडिंग पर दो हजार रुपए जुर्माना होगा। इसके अलावा नाबालिग के वाहन चलाते समय हादसा होने पर अभिभावक को 25 हजार रुपए का जुर्माना भरने के साथ-साथ 3 साल की सजा हो सकती है। इतना ही नहीं जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला चलेगा। ड्राइविंग क्वालिफिकेशन के बिना ड्राइव करने पर जुर्माना 10,000 रुपए, ओवरसाइज्ड व्हीकल पर 5,000 का जुर्माना होगा। वहीं ओवर स्पीडिंग पर जुर्माना LMV के लिए 1000 का और मीडियम पैसेंजर व्हीकल के लिए 2,000 का जुर्माना होगा।
ये बोले अधिकारी
एआरटीओ प्रवर्तन सुधीर कुमार का कहना है क‍ि सबसे अधिक नाबालिगों के ओवरस्पीड के मामले सामने आते हैं। ऐसे अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो