scriptलोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन खरीदे गये इतने पर्चे | Nomination process for Lok Sabha elections started | Patrika News

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन खरीदे गये इतने पर्चे

locationआगराPublished: Mar 19, 2019 07:41:49 pm

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आगरा में शुरू हो चुकी है।

Nomination process

Nomination process

आगरा। 17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आगरा में शुरू हो चुकी है। 19 मार्च से शुरू हुई यह नामांकन प्रक्रिया 26 मार्च तक चलेगी। इस बीच प्रत्याशी आकर नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्र वितरण का क्रम 11 बजे से तीन बजे तक चला। 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 मार्च को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नामांकन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
निर्दलीय प्रत्याशी आये पहले दिन
पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लेना शुरू कर दिए हैं। आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से पहले दिन 25 व आगरा सीट से 14 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इधर नामांकन प्रक्रिया भले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की घोषणा पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है, जिसके चलते वो माहौल नहीं दिखाई दिया, जो अमूमन चुनाव के दौरान देखने को मिलता है।
कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
नामांकन पत्र खरीद की इस प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम रहे। कलक्ट्रेट में बैरीकेडिंग लगाये गये हैं। माना जा रहा है कि अधिकतर प्रत्याशी होली के बाद नामांकन पत्र खरीद के बाद दाखिल करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो