scriptआत्महत्या करने वाले किसान और शहीद के बच्चों के लिए उठाई ये मांग | NSUI demands agra university DBAU for Kisan and shaheed latest news | Patrika News

आत्महत्या करने वाले किसान और शहीद के बच्चों के लिए उठाई ये मांग

locationआगराPublished: Jul 03, 2019 08:50:00 pm

ज्ञापन में कहा गया है कि आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चे और शहीदों के बच्चों से कोई फीस न ली जाए।

Protest

आत्महत्या करने वाले किसान और शहीद के बच्चों के लिए उठाई ये मांग

आगरा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आत्महत्या करने वाले किसानों और शहीद के परिजनों के लिए बड़ी मांग की है। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) से मांग की है कि इनके बच्चों की फीस माफ की जाए।
Protest
फीस माफ की जाए
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अपूर्व शर्मा के नेतृत्व में छात्र नेता डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) पहुंचे। कुलसचिव से भेंट की। उन्हें ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चे और शहीदों के बच्चों से कोई फीस न ली जाए। उन्हें निःशुल्क पढ़ाया जाए। विश्वविद्यालय के लिए यह बहुत छोटी बात है, लेकिन किसान और शहीद के परिवारों की बड़ी मदद होगी।
क्यों है जरूरी फीस माफ करना
अपूर्व शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार में किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। सीमा पर तैनात जवान रोजाना शहीद हो रहे हैं। नक्सली हमलों की बाढ़ सी आ गई है। इसके बाद भी भाजपा आत्ममुग्ध है कि सब ठीक चल रहा है। शहीदों के परिजनों को तो सरकार आर्थिक मदद करती है, लेकिन किसान के परिजनों को कुछ नहीं मिलता है। कर्ज का बोझ संतान उठाती है। इसलिए फीस माफ करना जरूरी है।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अपूर्व शर्मा, प्रदेश महासचिव गौरव शर्मा, प्रदेश संयोजक अंकुश गौतम, प्रदेश सचिव सतीश सिकरवार, ललित त्यागी, जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद, मान्या शर्मा, रिषभ सिकरवार, विवेक गौतम, ताहिर हुसैन, कुलदीप दीक्षित आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो