आगरा

सब्जी मंडी में पहुंचा नया प्याज, रेटों में आई भारी गिरावट, प्याज 45 और आलू का भाव पहुंचा 12 रुपया किलो

बड़ी सब्जीमंडी में आलू और प्याज का भाव खुला, तो लोगों के चेहरे भी खिल गए।

आगराDec 31, 2019 / 09:10 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। प्याज और आलू ने नये वर्ष के शुरुआत में लोगों को बड़ी राहत दी है। अभी तक 100 रुपये किलो तक पहुंच चुका आलू का भाव थोक मंडी में 45 रुपये किलो पहुंच गया है, वहीं नए आलू का भाव भी 16 रुपये से घटकर 12 रुपये किलो पर आ गया है। मंगलवार को सिकंदरा बड़ी सब्जीमंडी में आलू और प्याज का भाव खुला, तो लोगों के चेहरे भी खिल गए। हालांकि फुटकर में अभी भी आलू और प्याज महंगे ही बिक रहे हैं।

आज की मंडी का भाव

सब्जी थोक दाम (प्रति किलो) फुटकर दाम (प्रति किलो)
नया प्याज 45-60 रुपये 50-75
पुराना प्याज 70-85 रुपये 100-115
आलू नया 11-15 रुपये 25-30
पुराना आलू 20-25 रुपये 40-50


नये और पुराने प्याज के रेट में बड़ा अंतर
सिकंदरा मंडी के थोक व्यापारी रानू चौधरी ने बताया कि मंडी में नया प्याज आ गया है। नया प्याज काफी सस्ता है। मंगलवार को सिकंदरा मंडी में नया प्याज 45 से 60 रुपये किलो तक रहा। इस पर आठ फीसद की आड़त और भाड़ा लगाने के बाद फुटकर में ये प्याज 55 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं पुराना प्याज अभी भी 70 से 85 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है। कारण ये है कि पुराने प्याज को रोका जा सकता है, लेकिन नये प्याज को रोक नहीं सकते हैं, इसके खराब होने का डर रहता है। इसलिए नये प्याज का मूल्य कम है।

Hindi News / Agra / सब्जी मंडी में पहुंचा नया प्याज, रेटों में आई भारी गिरावट, प्याज 45 और आलू का भाव पहुंचा 12 रुपया किलो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.