scriptआगरा में कोरोना: एसएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी बंद, फोन के जरिए लीजिए परामर्श | OPD service closed at SN Medical College Agra due to Corona | Patrika News

आगरा में कोरोना: एसएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी बंद, फोन के जरिए लीजिए परामर्श

locationआगराPublished: Apr 14, 2021 12:20:25 pm

Submitted by:

arun rawat

— आगरा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में ओपीडी बंद कर दी गई है।

SN Medical College Agra

SN Medical College Agra

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। कोरोना के चलते प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। चिकित्सक कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब मरीज देखने से परहेज करने लगे हैं। ताजनगरी के एक मात्र एसएन मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी है। अब मरीजों को फोन पर ही परामर्श दिया जाएगा। टेलीमेडिसिन ओपीडी प्रभारी डॉ. कामना सिंह ने बताया कि मरीज सुबह आठ से शाम चार बजे तक संबंधित फोन नंबरों पर संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें—

मां को बचाने आए बेटे की पिता ने की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

गंभीर मरीजों को होगी परेशानी
गंभीर रूप से आने वाले मरीजों को ओपीडी बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फोन के माध्यम से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। शहरवासी मेघ सिंह यादव का कहना है कि कोविड 19 से बचने के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर इलाज करना चाहिए लेकिन ओपीडी बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन नंबरों पर कॉल करने पर मिलेगा परामर्श—
मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421
सर्जरी -9045271466
वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421
हड्डी रोग- 9045071466
चर्म रोग -7310640421
स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466
बाल रोग- 9045329042
मानसिक रोग- 9557891482, 0562-2986077
नेत्र रोग- 8979829042
ईएनटी -9557891628

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो