scriptमहाकवि गोपालदास नीरज की कार को लेकर ‘तकरार’, आखिर कहां गायब हो गई कार | Padmashree Gopaldas Neeraj's Car Missing from Agra | Patrika News
आगरा

महाकवि गोपालदास नीरज की कार को लेकर ‘तकरार’, आखिर कहां गायब हो गई कार

भाषा संस्थान के अध्यक्ष बनने पर खरीदी थी नई कार, निधन के बाद हुई गायब

आगराJul 23, 2018 / 10:29 am

अभिषेक सक्सेना

gopaldas neeraj

महाकवि गोपाल दास नीरज रहेंगे अमर, पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को किया जाएगा दान

आगरा। पद्मश्री कवि और गीतकार गोपालदास नीरज की कार गायब हो गई है। इस कार का कोई सुराग नहीं लग रहा है। कार को लेकर परिवार में भी ऐसी स्थिति बन गई है जो विवादों को जन्म दे सकती है। ये कार उन्होंने भाषा संस्थान का अध्यक्ष बनने पर खरीदी थी। कार के गायब होने के बाद कई अन्य बातें भी सामने आ रही है। अलीगढ़ से उनकी अस्थियां हरिद्वार में विसर्जन के लिए ले जाने की तैयारी है। वहीं आगरा में उनकी शोकसभा रखी गई है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं:मृत्यु से सात दिन पहले महाकवि ने मांगी थी इच्छामृत्यु, जानिए चौंकाने वाला कारण

गीतकार नीरज अब दुनियां में नहीं
गोपालदास नीरज सोमवार 16 जुलाई को आगरा में बल्केश्वर स्थित सरस्वती नगर अपने आवास पर आए थे। आगरा में वे अपनी कार के साथ आए थे। यहां उनकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद परिजन उन्हें निजी नर्सिंग होम में ले गए। यहां से उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा गया। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि जब उनकी तबियत खराब हुई तो उन्हें एंबुलेंस से ले जाया गया। ऐसे में उनकी कार की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया और उनके शव को एंबुलेंस से आगरा लाया गया।
परिजन कार की खोजबीन में जुटे
गोपालदास नीरज का शनिवार को अलीगढ़ में अंतिम संस्कार हो गया। इसके बाद परिजनों का ध्यान कार की ओर गया। जब कार की जानकारी ली गई तो सभी सन्न रह गए। परिवार में एक दूसरों से जब कार की जानकारी ली गई तो सभी कार की खोजबीन में जुट गए। फिलहाल नीरज जी के परिजन कार की खोजबीन में जुटे हुए हैं।
शशांक प्रभाकर ने नीरज जी के निधन के बाद कहा था कि नीरज जी का ज्ञान, कविता ही उनकी सबसे बड़ी दौलत हैं। उनका कहना है कि नीरज जी उन्हें ज्ञान और काव्य पाठ की वसीयत कर गए हैं। जब भी कहीं कविता पढ़ता हूं या पढ़ूंगा तो यह सब कहेंगे कि नीरज जी का यह बेटा है। यही मेरी असली पूंजी और विरासत है। इस संबंध में गोपालदास नीरज के पुत्र मिलन प्रभात गुंजन का कहना है कि गाड़ी से आगरा गए थे। तबियत खराब होने के बाद अस्पताल गए। गाड़ी आगरा में छोड़नी पड़ी। इसके बाद सभी का ध्यान उनके उपचार पर केंद्रित हो गया। ऐसे में गाड़ी का कोई ध्यान नहीं आया। अब गाड़ी पता की तो उनकी कार नहीं मिल रही है।

Home / Agra / महाकवि गोपालदास नीरज की कार को लेकर ‘तकरार’, आखिर कहां गायब हो गई कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो