scriptParliament Live: सांसद ने इस शहर के लिये की बड़ी डिमांड, कहा कुछ ऐसा कि बजने लगी तालियां | parliament session 2019 sp singh baghel demand for agra | Patrika News

Parliament Live: सांसद ने इस शहर के लिये की बड़ी डिमांड, कहा कुछ ऐसा कि बजने लगी तालियां

locationआगराPublished: Jun 25, 2019 04:05:29 pm

लोकसभा सत्र में ताजमहल के शहर आगरा के लिए एक बार फिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवाज उठी है।

agra mp

agra mp

आगरा। लोकसभा सत्र में ताजमहल के शहर आगरा के लिए एक बार फिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवाज उठी है। सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा सत्र में बोलते हुये मोदी सरकारी की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुये आगरा की उन समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा, जिनके लिये आगरा में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। इंटनरेशनल एयरपोर्ट और बैराज।
ये भी पढ़ें – दरवेश यादव हत्याकांड: भतीजी ने किया दरवेश और मनीष के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा, बताई ऐसी सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

ये बोले सांसद
आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा सत्र 2019 मेें बोलते हुए हर मुद्दे को छुआ। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया, तो वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लिया। इस दौरान गठबंधन पर प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जमकर तंज कसे। तो वहीं अंत में उन्होंने कहा कि आगरा से आये हैं, अपील ये है कि आगरा की लम्बे समय से कुछ समस्याएं चली आ रही हैं, उन समस्याओं का समाधान हो जाए, तो आगरा के लिये बेहद अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: यमुना के शुद्धीकरण को लेकर आई बड़ी खबर, सांसद हेमा मालिनी ने किया लोकसभा सत्र में बड़ा खुलासा

इन मुद्दों को उठाया
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा पर्यटन नगरी है। यहां लाखों देशी विदेशी सैलानी आते हैं। इस लिहाज से आगरा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगरा की एयर कनेक्टिविटी हो जाए, तो आगरा को पर्यटन से मिलने वाला रेवेन्यू भी अधिक हो जाएगा। वहीं पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि आगरा को बैराज की सख्त आवश्यकता है। क्योंकि यमुना के सूखने से ताजमहल को भी खतरा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो