scriptअब ताजनगरी के लोग भी कर सकेंगे स्वदेशी ट्रेन ‘तेजस’ का सफर, IRCTC इस नए रूट कर संचालन की कर रहा तैयारी | passenger will travel from agra to indore via tejas express irctc news | Patrika News

अब ताजनगरी के लोग भी कर सकेंगे स्वदेशी ट्रेन ‘तेजस’ का सफर, IRCTC इस नए रूट कर संचालन की कर रहा तैयारी

locationआगराPublished: Jan 13, 2020 04:24:08 pm

Submitted by:

suchita mishra

 
साल के अंत तक तेजस के संचालन की उम्मीद, नई दिल्ली से इंदौर तक किया जाएगा संचालन।

आगरा। ताजनगरी के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। अब देश की पहली निजी ट्रेन तेजस से वे भी सफर कर सकेंगे। लखनऊ से नई दिल्ली के लिए तेजस के सफल संचालन के बाद अब IRCTC इसे नई दिल्ली से इंदौर के बीच चलाने की तैयारी कर रहा है। इसका ठहराव आगरा कैंट स्टेशन पर भी होगा। साल के वर्ष 2020 के अंत तक इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

जानिए Makar Sankranti पर पतंग उड़ाने का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत!



आगरावासियों को मिलेगा तीसरी तेजस में सफर का मौका
देश की पहली निजी ट्रेन तेजस का संचालन सबसे पहले लखनऊ से नई दिल्ली रूट के लिए हुआ था। इसके बाद दूसरी तेजस 19 जनवरी से मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलायी जाएगी। तीसरी तेजस का संचालन नई दिल्ली से इंदौर के लिए किया जाएगा। इसके लिए IRCTC को मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे की ओर से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। IRCTC जल्द ही कंपनियों के लिए टेंडर निकालेगी, इसके बाद ट्रेन के संचालन का जिम्मा किसी कंपनी को सौंपा जाएगा। यदि कोई कंपनी नहीं मिली तो आईआरसीटीसी द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव होने के कारण आगरा से इंदौर जाने वाले यात्री भी इसकी यात्रा कर सकेंगे।

इन सुविधाओं से लैस है ट्रेन

– तेजस में विमानों की तरह हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन लगी है।

– अटेंडेंट को बुलाने के लिए कॉल बेल है।

– मेट्रो की तरह स्लाइडिंग दरवाजे हैं जिसका नियंत्रण गार्ड के हाथ में है।
– टच लेस नल लगे हैं व बायो वैक्यूम सिस्टम है।

– वाईफाई की भी सुविधा होने के साथ सीसीटीवी कैमरे व पैसेंजर इन्फर्मेशन सिस्टम लगा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो