scriptपीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के लिए आवेदन सिर्फ कल तक, जानिए कैसे और कहां जमा करना होगा फॉर्म! | pm kisan samman nidhi yojana to get 6000 rupees last date 6 march | Patrika News

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के लिए आवेदन सिर्फ कल तक, जानिए कैसे और कहां जमा करना होगा फॉर्म!

locationआगराPublished: Mar 05, 2019 03:32:58 pm

Submitted by:

suchita mishra

किसानों को 6000 रुपए वार्षिक देने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की पहली किस्त के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 6 मार्च है।

आगरा। किसानों को 6000 रुपए वार्षिक देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पहले चरण के लिए आवेदन सिर्फ 6 मार्च तक किया जा सकता है। इस दौरान जिन किसानों ने अब तक पहले चरण के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपने फॉर्म भरकर कल तक लेखपाल के यहां जमा करा सकते हैं। दूसरे चरण के लिए पंजीकरण बाद में शुरू किए जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के तहत लघु और सीमान्त किसानों को 6000 रुपए वार्षिक मिलेंगे। इसमें तीन किस्तों में दो—दो हजार रुपए किसानों के खातों में पहुंचाए जाएंगे। पहली किस्त के लिए अभी तक 2.90 लाख किसानों की फीडिंग अभी तक की जा चुकी है। जो किसान अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे 6 मार्च तक पंजीकरण जरूर करा लें। इसके लिए किसान फॉर्म लेखपाल से लें और इसे भरकर खसरा—खतौनी, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आदि की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ संलग्न करके मौके पर लेखपाल के यहां ही जमा कराएं। जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि जो किसान अपना पंजीकरण छह मार्च तक नहीं कराएंगे वो इस योजना की पहली किस्त का लाभ नहीं पा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो