पीएम मोदी की रैली के लिए आम जनता को चलना होगा दो से तीन किमी तक पैदल, इन स्थानों पर होगी पार्किंग
प्रधानमंत्री की रैली के लिए 14 स्थान पार्किंग के लिए चिन्हित। आम लोग दो से तीन किलो मीटर तक पैदल चलकर पहुंचेंगे जनसभा स्थल।

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी श्री गणेश ब्रज की धरती पर 9 जनवरी को करेंगे। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और तमाम योजनाओं का शिलान्यास के साथ उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में 23विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने की जिम्मेदारी भाजपाइयों को सौंपी गई है।
14 जगह पार्किंग की व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आगरा के साथ फिरोजाबाद मथुरा और हाथरस जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग आएंगे गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2013 में पहली बार आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर आए थे तब लोगों ने उनमें भविष्य के प्रधानमंत्री की छवि को देखते हुए भारी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और लोकसभा चुनाव2014 में उन्हें ऐतिहासिक जनादेश दिया था। वर्ष 2016 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर पधारे इस बार वे बतौर प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे तब भी का कोठी मीना बाजार मैदान खचाखच भरा हुआ था लेकिन इस बार इस जनसभा के लिए भाजपाइयों को एक तो समय कम मिला है दूसरा तीन राज्यों में कांग्रेस की वापसी ने भगवा बिग्रेड को चिंतित कर दिया है। ऐसे में पीएम की जनसभा के लिए भाजपाइयों के साथ सरकारी मशीनरी भी जुटी हुई है जिला प्रशासन ने जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए 14 जगह पार्किंग की व्यवस्था की है जिसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और जनपदों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो इस प्रकार से है-
1. कोठी मीना बाजार मैदान के ठीक सामने श्री कृष्ण गोशाला में वीवीआईपी पार्किंग
2. जीआईसी मैदान पर भी वीवीआइपी हस्तियों के वाहन खड़े कराए जाएंगे
3. आवास विकास सेक्टर 7 और 11 के मैदान पर मथुरा जनपद से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
4. केंद्रीय कारागार के पास सेक्टर 12 के मैदान में फिरोजाबाद जनपद की पार्किंग व्यवस्था
5. ईदगाह मैदान पर फतेहाबाद और बाह की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
6. तार घर मैदान पर आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
7. अमरपुरा बिचपुरी मार्ग से सीटीवी ऑफिस तक फतेहपुर सीकरी किरावली और अछनेरा की ओर से आने वाले वाहन खड़े कराए जाएंगे
8. खंदारी कैंपस में मास्टर प्लान रोड की तरफ से आने वाले हल्के वाहन खड़े कराए जाएंगे
9. बेपटिस्ट हर सेकेंडरी स्कूल साईं की तकिया पर आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुपहिया वाहनों की पार्किंग
10. आगरा कॉलेज ग्राउंड पर आगरा महानगर के सभी दो पहिया वाहन खड़े कराए जाएंगे
11. जीआईसी छात्रावास मैदान पर बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
12. तहसील रोड मार्ग पर भी एमजी रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी
13. बिजली घर के रामलीला मैदान पर बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
14. आरबीएस कॉलेज मैदान को भी वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाया गया है
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज