बता दें कि आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सीएनजी स्टेशन पर रखरखाव के लिए 24 घंटे का ब्रेकडाउन रहेगा। इस कारण सिकंदरा से कमला नगर तक हाईवे के दोनों तरफ के क्षेत्र में पीएनजी की सप्लाई बाधित रह सकती है। इसके साथ ही सीएनजी स्टेशन से वाहनों को गैस उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी पूूरी तरह बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें-
बारिश और ओलावृष्टि से लुढ़का पारा, इन जिलों में आज फिर बारिश के साथ 25 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी विनय भारद्वाज का कहना है कि रखरखाव कार्य के चलते 24 घंटे सीएनजी स्टेशन से वाहनों को गैस आपूर्ति नहीं होगी। इसके साथ ही 20 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड वाहनों में सिलेंडर रखकर आपूर्ति देने की योजना पर भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल का भाव फिर गिरा, फटाफट चेक करे आज के रेट इन क्षेत्राें बाधित हो सकती है पीएनजी की सप्लाई सिकंदरा, आवास विकास, बोदला, सुलभ विहार, महर्षि पुरम, खंदारी, भावना एस्टेट आस-पास, निर्भय नगर, शास्त्रीनगर, लायर्स कालोनी, सूर्य नगर, केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, सिविल लाइन, कमला नगर, विजय नगर और गांधी नगर आदि क्षेत्र में पीएनजी की सप्लाई बाधित रहेगी।