आगरा

Rpsc senior teacher exam -साथी को जल्दी में बोल गई एेसी बात उसके बाद परीक्षा केन्द्र पर हुआ कुछ एेसा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को संपन्न हुई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) भती परीक्षा के सामान्य ज्ञान की दूसरे चरण की परीक्षा में जयपुर की एक महिला अभ्यर्थी को बड़बोलापन महंगा पड़ गया।

आगराMay 02, 2017 / 09:22 am

raktim tiwari

rpsc exam

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को संपन्न हुई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) भती परीक्षा के सामान्य ज्ञान की दूसरे चरण की परीक्षा में जयपुर की एक महिला अभ्यर्थी को बड़बोलापन महंगा पड़ गया।
 परीक्षा दे रही एक अभ्यर्थी ने परीक्षा समाप्त होने से कुछ मिनट पहले उतावलेपन में अपनी किसी परिचित से शेखी बघारते हुए कह दिया कि उसका परीक्षा में सफल होना तय है क्योंकि उसकी जगह पर अन्य महिला परीक्षा दे रही है। इसकी सूचना अभ्यर्थी की परिचित ने कंट्रोल रूम को दी। 
सूचना मिलने आयोग के उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ के पास पहुंचते ही वह हरकत में आ गए। राठौड़ ने आयोग के आईटी सेंटर से महिला के नाम पते व परीक्षा केन्द्र का मिलान किया व संबंधित परीक्षा केन्द्र प्रभारी को मामले की पुष्टि करने को कहा। 
इस पर पुलिस व आयोग की टीम जयपुर के टीपीए पब्लिक स्कूल स्थित केंद्र पर जा पहुंची और परीक्षा समाप्त होने के तीन मिनट पहले ही फर्जी महिला अभ्यर्थी को पकड़ लिया। आयोग की इत्तला पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दो ब्लू टुथ से नकल करते पकड़े

इसी प्रकार नागौर के ग्रामोत्थान विद्यापीठ व जयपुर के एक अन्य मामले में अभ्यर्थियों को ब्लू टुथ से नकल करते रंगेहाथ पकड़ा। आयोग प्रशासन ने मामलों की शिकायत पुलिस को दे दी है। आरोपित अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Home / Agra / Rpsc senior teacher exam -साथी को जल्दी में बोल गई एेसी बात उसके बाद परीक्षा केन्द्र पर हुआ कुछ एेसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.