— थाना सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर में डॉक्टर के घर में बंधक बनाकर लूटपाट करके ले गए थे बदमाश।
पत्रिका न्यूज नेटवर्कआगरा। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में डॉक्टर के घर में घुसकर लूट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की कुछ रकम भी बरामद की गई है। वहीं, उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।
यह भी पढ़ें— ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने से किया इंकार, अधिकारी भी लौटे वापस 24 मई की है वारदातबता दें, 24 मई को थाना सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर में चिकित्सक डॉ. रजनीकांत शर्मा के घर में चार बदमाश मकान खरीदने के बहाने घुसे थे। बदमाशों ने तमंचे के बल पर सभी को बंधक बना लिया था और यहां से सात लाख रुपए, सोने, चांदी के जेवर, लेपटॉप, चार मोबाइल फोन समेत करीब 12 लाख की लूट की थी। घटना के बाद आईजी जोन नवीन अरोड़ा मौके पर पहुंच गए थे। एसएसपी मुनिराज जी ने सात टीमों को काम पर लगाया था। आगरा पुलिस ने 36 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया।
यह भी पढ़ें— गर्भवती महिला को छोड़कर फरार हो गया ठेकेदार, तीन साल से रख रहा था अपने साथ