scriptपुलिस से करनी आपको यदि कैसी भी शिकायत, तो नोट कर लें ये व्हाट्सएप नंबर | Police released WhatsApp number For Complaint Hindi News | Patrika News

पुलिस से करनी आपको यदि कैसी भी शिकायत, तो नोट कर लें ये व्हाट्सएप नंबर

locationआगराPublished: Nov 17, 2019 11:21:44 am

इस व्हाट्सएप नंबर पर आने वाली हर सूचना, शिकायत और सुझाव की मानीटरिंग संबंधित अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी करेंगे।

आगरा। यदि पुलिस से आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है, तो व्हाट्सएप नंबर आपका मददगार सबित होगा। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने जनता की समस्या को सीधा सुनने के लिए ये नंबर जारी किया है। इस नंबर पर किसी भी प्रकार की सूचना के साथ सुझाव भी दिए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें – 60 हजार रुपये महीने की कमाई कराती है ये साइकिल, जानिये क्या है विशेषता

ये जारी हुआ नंबर
इस व्हाट्सएप नंबर पर आने वाली हर सूचना, शिकायत और सुझाव की मानीटरिंग संबंधित अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी करेंगे। यह व्हाट्एसएप नंबर है 9454458046। एसएसनी ने बताया कि 4एस योजना के तहत यह नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर शिकायती पत्र भेजे जा सकते हैं। इसके बाद लोगों को कार्यालय आने की भी जरूरत नहीं होगी। इसकी मानीटरिंग कर रहे अधिकारी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें – यदि आपकी बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा है, पुलिस और प्रेस तो आज ही हटा दें…


इनकी शिकायत भी होगी दर्ज
इस व्हाट्सएप नंबर पर आप ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के व्यवहार की भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अवैध वसूली के फोटो, वीडियो और आॅडियो भी इस नंबर पर डाल सकते हैं। कहीं भी होने वाले अपराध की सूचना भी इस नंबर पर दी जा सकती है। एसएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐड नहीं किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो