scriptबालिका वधु बनने जा रही शादी में पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं हुए फेरे | Police stopped marriage of minor girl in Agra | Patrika News

बालिका वधु बनने जा रही शादी में पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं हुए फेरे

locationआगराPublished: Nov 15, 2021 12:59:23 pm

Submitted by:

arun rawat

— आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला, पुलिस ने चाइल्ड लाइन के जरिए परिजनों को समझाकर रुकवाई शादी।

Internet Pic

Internet Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में नाबालिग को वधु बनने से पहले ही पुलिस पहुंच गई और चाइल्ड लाइन के सहयोग से शादी को रुकवाया। परिजनों को हिदायत दी कि जब तक बालिका बालिग न हो जाए तब तक उसकी शादी नहीं की जा सकती। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर परिजनों ने आश्वासन दिया कि बालिग होने के बाद ही वह बेटी की शादी करेंगी।
यह भी पढ़ें—

ससुराल में पेड़ के सहारे लटका मिला युवक का शव, छह माह पहले हुई थी शादी

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला थाना जगदीशपुरा आगरा क्षेत्र का है। यहां रविवार को चाइल्ड लाइन को सूचना मिली कि एक गांव में नाबालिग की शादी हो रही है। कुछ देर बाद उसकी बरात आनी है। इस पर चाइल्ड लाइन थाने से पुलिस लेकर गांव पहुंच गई। परिजनों ने दुल्हन के बालिग होने का दावा किया। काउंसलिंग के दौरान दुल्हन के नाबालिग होने का पता चला। इस पर परिजनों को समझाया गया कि नाबालिग की शादी नहीं हो सकती। इसके बाद भी यदि बालिका की शादी की गई तो मजबूरन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद परिजनों ने शादी की कार्रवाई रोक दी। चाइल्ड लाइन समन्वयक ऋतु वर्मा ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया था। समिति ने किशोरी का विवाह रुकवाने का आदेश किया। किशोरी के परिजनों ने लिखकर दिया कि वह जब तक 18 साल की नहीं हो जाती, तब तक वह उसकी शादी नहीं करेंगे। इसके बाद बालिका की शादी रुकवाई गई और वर पक्ष के लोगों को भी इसकी सूचना दे दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो