script3000 रुपये मासिक पेंशन के हकदार होंगे ये श्रमिक, 127 तरह के कार्य करने वाले मजदूरों को किया गया शामिल | pradhan mantri shram yogi mandhan yojana kis kis ko milega | Patrika News

3000 रुपये मासिक पेंशन के हकदार होंगे ये श्रमिक, 127 तरह के कार्य करने वाले मजदूरों को किया गया शामिल

locationआगराPublished: Mar 16, 2019 04:37:40 pm

127 तरह के कामों की लेबर मिनिस्ट्री ने जारी की लिस्ट, जिन्हें माना गया असंगठित क्षेत्र का श्रमिक।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगा, लेकिन किन कार्यों में निहित श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा, इस पर संशय खत्म करते हुए लेबर मिनिस्ट्री ने 127 कामों की लिस्ट जारी कर दी है। इन कार्यों में निहित श्रमिकों को असंगठित क्षेत्र का श्रमिक मानते हुये उन्हें Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत 3 हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ दिया जायेगा।
ये बोले श्रमिक नेता
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित तुलाराम शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये योजना बेहद सराहनीय है, लेकिन इस पेंशन योजना में अब तक सबसे बड़ा संशय ये ही था, कि किस प्रकार के कार्यों में निहित श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी सूची में अब ये क्लीयर कर दिया गया है।
ये है योजना
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इन 127 प्रकार के कार्यों में निहित श्रमिकों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष की रखी गई है। आयु वर्ग के हिसाब से प्रति माह 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मासिक अंशदान श्रमिक के खाते से कट जायेंगे और इतना ही पैसा सरकार देगी, जिसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इन श्रमिकों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
पात्रता के लिय ये है जरूरी
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (pm sym yojana) का लाभ उठाने के लिए उम्र के अलावा ये भी निर्धारित किया गया है कि उन्हीं श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक न हो। श्रमिकों के पास बैंक में बचत खाता और आधार नंबर भी अनिवार्य रूप से होना चाहिये।
लेबर मिनिस्ट्री ने जारी की ये सूची
1. अगरबत्ती बनाने वाले
2. खेती
3. कृषि मशीनरी हैंडिलंग
4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5. पशु पालन
6. शराब बनाने व वेडिंग से जुड़े वर्कर्स
7. आशा वर्कर्स
8. ऑडियो व विजुअल वर्कर्स
9. ऑटोमोबाइल वर्क
10. बेकरी में काम करने वाले वर्कर्स
11. बैंड प्लेइंग
12. चूड़ी बनाने वाले वर्कर्स
13. मोती बनाना / छेदना
14. ब्यूटिशियन
15. बीड़ी बनाने वाले वर्कर्स
16. साइकिल रिपेयर करने वाले
17. बिंदी का काम करने वाले
18. लोहार
19. नाव, फेरी चलाने वाले
20. बुक बाइडिंग करने वाले
21. ईंट भट्‌टे पर काम करने वाले
22. ब्रुश बनाने वाले
23. ब्रेवरीज डिस्टिलरीज में काम करने वाले
24. बिल्डिंग व रोड मेंटनेंस करने वाले
25. बल्ब बनाने वाले
26. भैंस व ऊंट गाड़ी चलाने वाले
27. कसाई खाने में काम करने वाले
28. केबल टीवी ऑपरेशन
29. बेंत / ईख का काम करने वाले
30. कारपेंटर
31. कारपेट बुनने वाले
32. काजू प्रोसेसिंग में काम करने वाले
33. चिकन वर्क करने वाले
34. कैटरिंग
35. सिने सर्विस
36. कपड़ा प्रिटिंग
37. क्लब और कैंटीन सर्विस वाले
38. कोचिंग सर्विस वाले
39. कॉयर प्रोसेसिंग व मैन्युफैक्चरर्स
40. कंफेक्शनरी
41. कंस्ट्रक्शन वर्क
42. टेंट बनाने वाले, फंक्शन में डेकोरेशन करने वाले
43. कोरियर सर्विस
44. डायरी और उससे जुड़ी गतिविधियों में लगे लोग
45. डाटा एंट्री ऑपरेटर
46. पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स बेचने व सप्लाई करने वाले
47. डोमेस्टिक वर्क यानी घर में काम करने वाले
48. डाइंग
49. इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयर करने वाले
50. इलेक्ट्रोप्लेटिंग
51. इम्ब्रॉडरी वर्क करने वाले
52. लिफाफा बनाने वाले
53. पटाखे बनाने वाले
54. फिशरी प्रोडक्शन करने वाले
55. फिश प्रोसेसिंग करने वाले
56. फलोरा वर्क व मालाएं बनाने वाले
57. आटा चक्की चलाने वाले
58. फुटवियर प्रोडक्शन वाले
59. फोरेस्टी ऑपरेटर
60. फाउंड्री
61. बाग बगीचा व पार्क मेनटेन करने वाले
62. गारमेंट मैन्युफैक्चर
63. जेम कटिंग करने वाले
64. गिनिंग
65. ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग
66. सुनारी वाले
67. हैयर ड्रेसर
68. हैंडलूम बुनने वाले
69. हॉकिंग एवं वेडिंग
70. हेडलोड वर्क
71. हेल्थ सर्विस
72. शहद इकट्‌ठा करने वाले
73. बागवानी और फूलों की खेती करने वाले
74. होटल व रेस्टोरेंट वाले
75. ताले बनाने वाले
76. हाथ से काम करने वाले
77. मसाला बनाने वाले
78. माचिस बनाने वाले
79. मिड डे मील वर्कर्स
80. माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस गेदरिंग
81. माइनर मिनरल व माइन वर्क करने वाले
82. अखबार बेचने वाले
83. एनजीओ सर्विस
84. तेल निकालने वाले
85. पैकिंग व पैकेजिंग
86. पानवाला सर्विस
87. पापड़ बनाने वाले
88. पेट्रोल पम्प व उससे जुड़ी सर्विसेज का काम करने वाले
89. आचार बनाने वाले
90. प्लांटेशन करने वाले
91. प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स
92. मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले
93. पावरलूम बुनकर
94. प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले
95. खदान का काम करने वाले
96. कबाड़ बीनने वाले
97. राइस मिल में काम करने वाले
98. रिक्शा चालक
99. नमक पैन का काम
100. रेत खनन
101. आरा मशीन पर काम करने वाले
102. सफाई करने वाले
103. सिक्योरिटी सर्विस
104. रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले
105. सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले
106. चारागाह में करने वाले
107. जूता चमकाने वाले
108. दुकान में काम करने वाले
109. छोटे कारखानों में काम करने वाले
110. साबुन बनाने वाले
111. खेल का सामान बनाने वाले
112. स्टील के बर्तन और बर्तन निर्माण
113. पत्थर को कुचलने का काम करने वाले
114. झाड़ू मारना वाले
115. टैनिंग वाले
116. टेलीफोन बूथ पर काम करने वाले
117. मंदिर में पत्ते इकट्‌ठा करने वाले
118 . तेंदू पत्ता इक्ट्‌ठा करने वाले
119. टिंबर उद्योग में काम करने वाले, जैसे फर्नीचर बनाने वाले
120. तंबाकू प्रोसेसिंग का काम करने वाले
121. टोडी टेपिंग वाले
122 . खिलौने बनाने वाले
123 . ट्रांसपोर्ट सर्विसेज वाले जैसे ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर आदि
124 . लॉउंड्री वर्क करने वाले
125 . मिस्त्री मैकेनिक और वर्कशॉप में काम करने वाले
126 . वेल्डिंग का काम करने वाले
127 . इस तरह का अन्य काम करने वाले
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो