Radha Soami Satsang Riot: बच्चों को ढाल बनाकर पुलिस पर हमला, 5 घंटे तक चला हंगामा
आगराPublished: Sep 24, 2023 09:38:34 pm
Radha Soami Satsang Riot: आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दंगाइयों ने बच्चों को आगे कर अपना सुरक्षा कवच बनाया और पुलिस पर पत्थर बरसाते रहे।
Radha Soami Satsang Sabha: आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दंगाइयों ने बच्चों को आगे कर अपना सुरक्षा कवच बनाया और पुलिस पर पत्थर बरसाते रहे। बच्चों को चोट न आए इसलिए धैर्य धारण कर पुलिस के कई जवान घायल हो गए। सत्संगियों के हमले में एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग करके सत्संगियों को पीछे खदेड़ा। कब्जा हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने किया पथराव जिसमे पुलिस के जवान सहित कई पत्रकार भी हुए घायल हैं।