scriptराधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर की ये टिप्पणी, देखें वीडियो | Radhasoami guru dadaji maharaj remarks on Narendra modi latest news | Patrika News

राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर की ये टिप्पणी, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jun 29, 2019 08:43:05 pm

राधास्वामी मत के अधिष्ठाता, वर्तमान आचार्य दादाजी महाराज ने कहा- मोदी सरकार की विदेश नीति बहुत अच्छी

Radhasoami guru dadaji maharaj

Radhasoami guru dadaji maharaj

आगरा। राधास्वामी मत के अधिष्ठाता, वर्तमान आचार्य और आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर (दादाजी महाराज) का कहना है कि मोदी सरकार की विदेश नीति बहुत अच्छी है। पड़ोसी देशों से संबंध अच्छे हैं सिवाय पाकिस्तान के। पाकिस्तान के प्रति सरकार का रवैया ठीक है।
ये भी पढ़ें – यूपी में यादवों की हो रही हत्या, सरकार मौन, यादव महासभा ने पूरे प्रदेश से बुलाए प्रतिनिधि, हो सकता है बड़ा निर्णय, देखें वीडियो

सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर काम ठीक
दादाजी महाराज ने राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में संक्षिप्त भेंट में कहा कि इस बार मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से आ गई है। अब व्यवस्था ठीक रहेगी। लोग कहते हैं कि मोदी सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर बहुत अच्छा काम नहीं किया है, सवाल पर दादाजी ने कहा कि काम ठीक हुआ है। हर दृष्टि से काम अच्छा है। सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर काम ठीक है। शांति और व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें – एसएसपी जब साइकिल पर सवार होकर पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने, पुलिसकर्मियों के छूट गये पसीने, जानिये क्या हुआ…

कश्मीर में धारा 370 की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि सरकार ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ जो रवैया अपनाया हुआ है, वह बिलकुल सही है। कश्मीर समस्या के संबंध में कहा कि वहां धारा 370 की जरूरत नहीं है। पूरा देश धारा 370 हटाने की मांग कर रहा है। यह कहे जाने पर इस बारे में सरकार के रुख का पता नहीं चल रहा है, उन्होंने कहा कि संविधान सम्मत काम होगा। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कहा कि कुछ लोगों का दिमाग निगेटिव होता है, उनका दिमाग भी निगेटिव है।
ये भी पढ़ें – यादव महासभा के प्रभारी ने कहा- देश के हर प्रांत में यादव, देखें वीडियो

विदेश नीति व्यावहारिक और व्यापक
जी-20 बैठक के संबंध में कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण अच्छा है। विदेश में भी उनकी ख्याति है। उन्हें विशेष रूप से बुलाया जाता है। इससे साफ है कि हमारे देश की विदेश नीति व्यावहारिक और व्यापक है। यह ऐसे ही चलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिवाय पाकिस्तान के हमारा किसी पड़ोसी देश से तनाव नहीं है। बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका आदि पड़ोसी देशों से संबंध अच्छे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो