scriptरायबरेली में हुए नरसंहार के लिए इस संगठन ने की सीएम से बड़ी मांग  | raebareli hatya kand brahman jagriti sabha raises many issues agra news in hindi | Patrika News

रायबरेली में हुए नरसंहार के लिए इस संगठन ने की सीएम से बड़ी मांग 

locationआगराPublished: Jul 10, 2017 02:04:00 pm

Submitted by:

Santosh Pandey

कई अन्य मुद्दों को भी  बैठक में रखा गया, पीड़ितों के लिए मांगी मदद 

brahman sabha

brahman sabha

आगरा। रायबरेली में हुए नरसंहार के विरोध में आगरा में रविवार को ब्राहम्ण जागृति सभा ने बैठक की जिसमें कई मांगे उठी। बैठक के बाद मौन व्रत, उपवास एवं श्रदृांजलि सभा का आयोजन हुआ। संजय पैलेस शहीद स्मारक पर बैठक हुई। इस बात की जानकारी सभा के अध्यक्ष पं पुष्पेन्द्र शर्मा ने दी। 

ये हैं मांगें

हत्यारों को राजनैतिक संरक्षण देने वालों के​​ खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। मृतकों के परिजनों को सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर 20—20 लाख की जाए। प्रत्येक मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और निष्पक्ष विवेचना एंव फास्ट ट्रैक कोर्ट से अतिशीघ्र सुनवाई के साथ बचे हुए अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। बैठक में इन मांगों पर विचार विमर्श हुआ। 

ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय, लक्ष्मीनारायण शर्मा, संजय शर्मा, अभिजीत शर्मा, प्रदीप, सोनू, हिमांशु शर्मा, शिवम, मनीष गौतम आदि मौजूद रहे। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो