scriptबसपा और रालोद के इन चार पूर्व विधायकों का साथ भी राज बब्बर को न दिला सका जीत, जानिए क्या रहा हार का बड़ा कारण | Raj babbar defeat in Fatehpur sikri lok sabha election 2019 latest new | Patrika News

बसपा और रालोद के इन चार पूर्व विधायकों का साथ भी राज बब्बर को न दिला सका जीत, जानिए क्या रहा हार का बड़ा कारण

locationआगराPublished: May 24, 2019 10:51:36 am

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम चौंकाने वाल रहा।

Raj babbar defeat

Raj babbar defeat

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम चौंकाने वाल रहा। सबसे अहम बात रही ऐसे चेहरों का हारना जिनकी उम्मीद हर हाल में जीतने की थी। ऐसा ही चुनाव परिणाम देखने को मिला फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को करारी हार मिली। सबसे बड़ी बात ये है कि मुरादाबाद की टिकट को ठुकराकर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने आये राज बब्बर की जीत तय मानी जा रही थी, यही कारण रहा कि उनके यहां ये चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही बसपा के तीन और रालोद के एक पूर्व विधायक ने साथ देने का ऐलान कर दिया। लेकिन ये पूर्व विधायक भी राज बब्बर के लिये मददगार साबित नहीं हुए।

इन नेताओं का न मिला फायदा
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के आने के बाद सियासी आंकड़े बदलने जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने यहां से बड़ी जीत दर्ज कर, सभी को चौंका दिया है। चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही राज बब्बर ने अपनी पहली ही प्रेस कान्फ्रेंस में चार पूर्व विधायकों को बसपा और रालोद से तोड़ लिया। एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह और फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक ठाकुर सूरजपाल सिंह के साथ रालोद से विधायक रहे डॉ. अनिल चौधरी भी बब्बर के साथ आ गए, लेकिन इनका साथ भी राज बब्बर को जीत न दिला सका।
गठबंधन से भी हारे
राज बब्बर की टक्कर सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी राज कुमार चाहर से मानी जा रही थी। वहीं जब बसपा के इन तीन पूर्व विधायकों का साथ मिला, तो हार और जीत के आंकड़े भी बदलने लगे, लेकिन ये तीन पूर्व विधायक राज बब्बर को ताज न दिला सके। कभी दयालबाग, जो अब आगरा ग्रामीण के नाम से जानी जाती है, से विधायक रहे डॉ. धर्मपाल सिंह ग्रामीण विधानसभा सीट में बब्बर को केवल 31,810 वोट ही पा सके, जबकि बसपा प्रत्याशी को 67,158 वोट मिले। पिछले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी 31,312 वोट पाने में सफल रहे थे। यही हाल खेरागढ़ का रहा, जहां वह 40,249 वोट पर सिमट गए।
अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 राजकुुुमार चाहर भारतीय जनता पार्टी 662794 4353 667147 64.32
2 राज बब्‍बर इंडियन नेशनल कांग्रेस 170889 1193 172082 16.59
3 श्रीभगवान शर्मा बहुजन समाज पार्टी 167517 526 168043 16.2
4 नवाव गुल चमन शेरवानी वंचित समाज इंसाफ पार्टी 2198 1 2199 0.21
5 मनीषा सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 1026 14 1040 0.1
6 विजय स‍िंंह धनगर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 1804 4 1808 0.17
7 सत्‍येन्‍द्र बघेल आम जनता पार्टी (इंडिया) 959 6 965 0.09
8 सर्वेश कुमार भारतीय मजदूर जनता पार्टी 820 2 822 0.08
9 सादाब नूूूर आदर्श समाज पार्टी 620 1 621 0.06
10 अनिल कुमार कुशवाहा निर्दलीय 1442 1 1443 0.14
11 आरती शर्मा निर्दलीय 994 0 994 0.1
12 पास्‍टर थॉमसन मैसी निर्दलीय 1103 0 1103 0.11
13 नरेश कुमार निर्दलीय 1580 1 1581 0.15
14 पुरूषोत्‍तम दास (फौजी भाई) निर्दलीय 3415 14 3429 0.33
15 राम बहाेरी निर्दलीय 3179 3 3182 0.31
16 NOTA इनमें से कोई नहीं 10664 28 10692 1.03
Total 1031004 6147 1037151
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो