scriptसफाईकर्मी की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे राकेश टिकैत, सरकार से की सरकारी नौकरी और 45 लाख की मांग | Rakesh Tikait arrived console on death of sweeper in agra | Patrika News
आगरा

सफाईकर्मी की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे राकेश टिकैत, सरकार से की सरकारी नौकरी और 45 लाख की मांग

— थाना जगदीशपुरा के मालखाने से चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में हुई सफाई कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे टिकैत।

आगराOct 25, 2021 / 12:42 pm

arun rawat

rakesh tikait

मृत सफाईकर्मी के परिजनों के मिलते राकेश टिकैत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में हुई सफाई कर्मचारी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस, सपा के बाद अब किसान नेता ने भी मृत सफाई कर्मचारी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। वहीं, मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी और 45 लाख रुपए सहायता राशि दिलवाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें—

दरोगा महिला सिपाही के साथ मना रहा था रंगरलियां, सरे राह हुई पिटाई

मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
जगदीशपुरा थाने के मालखाने में हुई चोरी के बाद हिरासत में सफाईकर्मी अरुण नरवार की मौत के बाद राजनीति दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और सपा नेताओं के बाद अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। मृतक के घर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत हुई है। इसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मृतक के परिजनों में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और परिवार को 45 लाख रुपए दिलवाए जाने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि जीवन यापन करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। मृतक सफाई कर्मचारी के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार को इस परिवार की मदद करनी चाहिए।

Home / Agra / सफाईकर्मी की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे राकेश टिकैत, सरकार से की सरकारी नौकरी और 45 लाख की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो