scriptसेना के वाइस चीफ से हुई कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा, भारत से संबंध होंगे मजबूत | Republic of Korea Delegation visits agra | Patrika News

सेना के वाइस चीफ से हुई कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा, भारत से संबंध होंगे मजबूत

locationआगराPublished: Sep 04, 2019 02:34:13 pm

मेजर जनरल किम सुंगडो के नेतृत्व में कोरिया गणराज्य के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 02 सितंबर 19 को नई दिल्ली का दौरा किया।

सेना के वाइस चीफ से हुई कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा, भारत से संबंध होंगे मजबूत

सेना के वाइस चीफ से हुई कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा, भारत से संबंध होंगे मजबूत

आगरा। मेजर जनरल किम सुंगडो के नेतृत्व में कोरिया गणराज्य के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 02 सितंबर 19 को नई दिल्ली का दौरा किया। नई दिल्ली में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सेना के वाइस चीफ के साथ बातचीत की और सेना से सेना के स्टाफ वार्ता में भाग लिया।
सेना के वाइस चीफ से हुई कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा, भारत से संबंध होंगे मजबूत
पैरा ब्रिगेड का दौरा किया
प्रतिनिधिमंडल ने तीन सितंबर को मुख्यालय पैरा ब्रिगेड का दौरा किया, जहां उन्हें पैरा ब्रिगेड के कमांडर द्वारा ब्रीफ किया गया। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अन्य स्टाफ अधिकारियों के साथ बातचीत की। दिल्ली रवाना होने से पहले, प्रतिनिधिमंडल ने आयुध सेवा पार्क और ताजमहल और आगरा किले जैसे ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का भी दौरा किया।
सेना के वाइस चीफ से हुई कोरिया के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा, भारत से संबंध होंगे मजबूत
ताजमहल का किया दीदार
वे ताजमहल की राजसी सुंदरता से मंत्रमुग्ध थे और इस यात्रा पर उन्होंने अपनी संतुष्टि व्यक्त की।कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को विकसित करना और आपसी समझ को बढ़ाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो