scriptरांची घर से भागकर हीरोइन बनने चली युवती का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया | Rescued girl ran away from home become heroine handed over the family | Patrika News

रांची घर से भागकर हीरोइन बनने चली युवती का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया

locationआगराPublished: Feb 27, 2022 11:52:09 am

Submitted by:

arun rawat

— आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के अलावा समाजसेवी ने दिखाई तत्परता।

Rescue

आगरा में रेस्क्यू करती टीम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाली युवती हीरोइन बनने के लिए ट्रेन से रवाना हो गई। आगरा में आरपीएफ—जीआरपी के जवानों ने समाजसेवियों की मदद से युवती का रेस्क्यू कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वह बिना टिकट ट्रेन में सवार हुई थी और कक्षा 11 की छात्रा है। युवती को कुछ लोग बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे।
रांची की है युवती
आगरा निवासी अरविन्द झा चेन बनाने की मशीन बेचने का काम करते हैं। व्यापार के सिलसिले में वह रांची गए थे। वहां से वापस लौटते समय चंबल एक्सप्रेस में उन्हें एक युवती दिखाई दी। उसके साथ कुछ लोग उसे बहलाकर हीरोइन बनाने का लालच रहे थे। इस पूरे नजारे को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने आगरा में महफूज संस्था के कोर्डिनेटर नरेश पारस को इसकी जानकारी दी। नरेश पारस ने ट्विटर के माध्यम से रेलवे जीआरपी और आरपीएफ से मदद मांगी और खुद भी आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गए। ढाई घंटे तक जगह जगह मदद मांगने के बाद आरपीएफ से फोन आया और फिर रेस्क्यू आपरेशन की तैयारी हुई। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर युवती को रेस्क्यू किया गया।
युवती ने यह बताई कहानी
युवती ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर यू ट्यूब वीडियो बनाती है। घरवालों ने उसे वीडियो बनाने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर वह हीरोइन बनने के लिए घर से निकल आई। वह कक्षा 11 की छात्रा है। वह परिजनों को बताए बिना ही घर से भाग आई थी। लोगों ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो