scriptRetired Deputy Commissioner for justice for three years | तीन साल से इंसाफ के लिए भटक रहे रिटायर डिप्टी कमिश्नर, पुलिस को उलझाया | Patrika News

तीन साल से इंसाफ के लिए भटक रहे रिटायर डिप्टी कमिश्नर, पुलिस को उलझाया

locationआगराPublished: Oct 17, 2023 03:53:48 pm

Submitted by:

Upendra Singh

वाणिज्य कर के रिटायर डिप्टी कमिश्रनर ने जमीन का बैनाम कर दिया, लेकिन पूरा भुगतान नहीं हुआ। तहसील समाधान दिवस में भी शिकायत की।

fraud.jpg
दीपचंद चतुर्वेदी 75 साल लखनऊ में अनौरा कला के रहने वाले हैं। फैजाबाद रोड पर स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट में रहते हैं। मूलरूप के बाह के सिलपौली गांव के निवासी हैं। दीपचंद ने साढ़े छह बीघा खेती की जमीन बैली गांव के संदीप कुमार त्यागी को बेची थी। 26 नवंबर 2021 को जमीन का बैनामा हुआ। जमीन की कीमत चार लाख रुपये प्रति बीघा तय हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.