तीन साल से इंसाफ के लिए भटक रहे रिटायर डिप्टी कमिश्नर, पुलिस को उलझाया
आगराPublished: Oct 17, 2023 03:53:48 pm
वाणिज्य कर के रिटायर डिप्टी कमिश्रनर ने जमीन का बैनाम कर दिया, लेकिन पूरा भुगतान नहीं हुआ। तहसील समाधान दिवस में भी शिकायत की।
दीपचंद चतुर्वेदी 75 साल लखनऊ में अनौरा कला के रहने वाले हैं। फैजाबाद रोड पर स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट में रहते हैं। मूलरूप के बाह के सिलपौली गांव के निवासी हैं। दीपचंद ने साढ़े छह बीघा खेती की जमीन बैली गांव के संदीप कुमार त्यागी को बेची थी। 26 नवंबर 2021 को जमीन का बैनामा हुआ। जमीन की कीमत चार लाख रुपये प्रति बीघा तय हुई थी।