scriptरेजांगला के युद्ध में शहीद हुए अहीर वीरों को दी गई श्रद्धांजलि, यहां हुआ बड़ा आयोजन | Rezand la war 1962 tribute to martyr soldiers | Patrika News

रेजांगला के युद्ध में शहीद हुए अहीर वीरों को दी गई श्रद्धांजलि, यहां हुआ बड़ा आयोजन

locationआगराPublished: Nov 18, 2018 07:17:44 pm

18 नवंबर, 1962 में भारत और चीन के मध्य युद्ध रेजांगला के एक दर्रे पर हुआ, जहां से चुशूल की घाटी में प्रवेश मिलता है।

Rezand la war

Rezand la war

आगरा। 18 नवंबर, 1962 में भारत और चीन के मध्य युद्ध रेजांगला के एक दर्रे पर हुआ, जहां से चुशूल की घाटी में प्रवेश मिलता है। इस युद्ध में भारतीय सैनिकों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन जिस हौशले और जाबाजी का परिचय भारत के वीरों ने दिया, उसे देख चीनी सेना के होश उड़ गए। इस युद्ध में भारत मां के कई बेटे शहीद हो गए। आज यादव युवा महासभा ने ऐसे ही भारत माता के सपूतों और इस युद्ध में शहीद हुए अहीर वीरों को को याद कर श्रद्धांजलि दी। युवा यादव महासभा ने पूरे देश में आज शौर्य दिवस के रुप में मनाया। इस मौके पर डॉ. प्रवीन यादव, पदम सिंह यादव, आशीष यादव, रोहित यादव, महीपाल यादव, मनोज यादव, केके यादव, अंकित यादव, दिपक यादव आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो