scriptआगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख पुकार | Roadways bus collides with truck on Agra Lucknow Expressway | Patrika News
आगरा

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख पुकार

— मथुरा डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर लखनऊ से मथुरा जा रही थी।।

आगराSep 29, 2021 / 02:52 pm

arun rawat

Internet Pic

Internet Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में यात्रियों से भरी रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा फतेहाबाद कट पर ट्रक को बैक करते समय हुआ। बैक करते समय पीछे से बस टकरा गई।
यह भी पढ़ें—

एटीएम कार्ड बदलकर ब्यूटी पार्लर संचालिका के खाते से पार कर दिए एक लाख रुपए, एडीजी से शिकायत

यह था मामला
बुधवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मथुरा डिपो की रोडवेज बस लखनऊ से मथुरा जा रही थी।जिसमें 16 यात्री थे। बस को चालक पवन कुमार पुत्र श्रीनिवास निवासी गोवर्धन चौक मथुरा चला रहा था। जैसे ही रोडवेज बस लखनऊ एक्सप्रेस वे के 28 किलोमीटर पर फतेहाबाद कट के पास पहुंची। तभी ट्रक नंबर आरजे 25 जीए 5185 जिसे चालक होशियार सिंह पुत्र सुबुद्धि निवासी जिला दौसा राजस्थान चला रहा था, से टकरा गई।
यह भी पढ़ें—

ग्वालियर हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में लगी आग, ट्रकों समेत तीन बाइकें जलीं
बैक हो रहा था ट्रक
बताया गया है कि एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक बैक हो रहा था, उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। बस टकराते ही बस मे बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।एक्सप्रेस वे पर गुजर रहे वाहन रुक गए। यात्रियों ने फतेहाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज तिवाहा जगदीश प्रसाद तथा यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीम ने बस से घायलों को बाहर निकाला। इनमें पांच की हालत गंभीर थी, इन सभी को यूपीडा की एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया गया। शेष यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य को भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे में चालक पवन कुमार पुत्र श्रीनिवास, कृष्ण वीर पुत्र मुरारी लाल निवासीगण गोवर्धन चौक मथुरा, श्रीनाथ पुत्र हुकुम सिंह निवासी सुल्तानपुर, नवल किशोर पुत्र बाल किशोर निवासी डीग भरतपुर, पुष्पा देवी पत्नी रामकिशन निवासी माल रोड लखनऊ शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो