scriptrobbery was committed Agra school police caught in encounter | स्कूल में डाली थी डकैती, अब पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे धर दबोचा | Patrika News

स्कूल में डाली थी डकैती, अब पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे धर दबोचा

locationआगराPublished: Oct 17, 2023 10:32:48 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

आगरा के थाना ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आगरा के थाना ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

robbery was committed Agra school police caught in encounter
आगरा के थाना ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि ताजगंज के पट्टी पचगाईं में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर की आधी रात को आठ बदमाशों ने डकैती डाली थी। स्कूल संचालक जय सिंह की बेटी रजनी, दामाद नवीन और सात वर्षीय नातिन को बदमाशों ने बंधक बना लिया था। बदमाश चार घंटे तक लूटपाट करते रहे। बदमाश स्कूल से सोलर बैटरियां, एलईडी के अलावा 70 हजार रुपये और रजनी के जेवरात भी लूट ले गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.