scriptपॉलीथिन की आदत भुलाने के लिए कपड़े के थैले बांटने का शुरू हो रहा बड़ा अभियान | Rotary Club of Agra campaign against polythene | Patrika News

पॉलीथिन की आदत भुलाने के लिए कपड़े के थैले बांटने का शुरू हो रहा बड़ा अभियान

locationआगराPublished: Aug 28, 2019 08:28:49 am

रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा शुरू किया जाएगा अभियान।

पॉलीथिन की आदत भुलाने के लिए कपड़े के थैले बांटने का शुरू हो रहा बड़ा अभियान

पॉलीथिन की आदत भुलाने के लिए कपड़े के थैले बांटने का शुरू हो रहा बड़ा अभियान

आगरा। लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से दूर करने के उद्देश्य से शहर में जगह-जगह कपड़े के थैले बांटने का अभियान रोटरी क्लब ऑफ आगरा चलाएगा। जिसका शुभारम्भ होटल अमर में आयोजित क्लब के अधिष्ठापन समारोह में सभी सदस्यों को कपड़े के थैले बांटकर किया गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष का पदभार दूसरी बार डॉ. पंकज नगायच, सचिव डॉ. गौरव महेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष ललित श्रीवास्तव को सौंपा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर किया गया।
ये भी पढ़ें – Crime in Agra राज्यमंत्री के पूर्व चालक को गोली मारी, सनसनी फैली

बताए गए सेवा कार्य
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर किशोर कटरू ने रोटरी द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों से अवगत कराया। रोटरी द्वारा किए गए पौधारोपण, रक्तदान, शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अल्पसंख्यक समुदाय को भी जोड़ने का प्रयास करना है जिससे वह मुख्यधारा से जुड़ सकें। गरीब तबकों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें। क्लब के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने आगामी वर्ष में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी। कहा कि चैरिटेबिल डायलिसिस प्रारम्भ करने पर भी क्लब विचार कर रहे है, जिसे जल्दी शुरू किया जाएगा। हर माह कपड़े के थैला वितरण कार्यक्रम के जरिए सरकार द्वारा पॉलीथिन हटाओ अभियान में सहयोग करने का प्रयास है।
ये भी पढ़ें – रेलयात्री ध्यान दें: दिल्ली के लिए छह दिन तक रद्द रहेंगी ये 86 ट्रेन

इन्हें मिला अवार्ड
16 लोगों को प्रसीडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड व डॉ. अजीत माथुर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। 6 नए रोटरी मैम्बर ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की। धन्यवाद राजू डेनियल, संचालन डॉ. चांदनी व समीर कुमार ने। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. पूजा नगायच, डॉ. प्रांजलि गुप्ता, शरद चंद्रजी, प्रेम नारायण, सुरेश चंद जैन, डॉ. वनज माथुर, डॉ. निखिल गुप्ता, डॉ. आरके सिंह, अरुण सिंह, चक्रेश मित्तल, सुमित माथुर, आशीष, अभिषेक माथुर, मेजर प्रताप दयाल, एडीजे अतुल कांत, अमित अग्रवाल, राहुल वाधवा, किसोर श्रीवास्तव, थान सिंह, पंकज शर्मा, डॉ. एसपी पांडे, नरेन्द्र बंसल, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, ललित मोहन मिश्रा, अतुल राना आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो