संजय प्लेस स्थित कैज्युअल प्वाइंट नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। ये दुकान कई साल पुरानी है। सूत्रों के मुताबिक इस दुकान पर जो ग्राहक खरीदारी करने आते हैं, उन्हें बिना बिल के कपड़े दिए जाते हैं। इसकी शिकायत सेल्सटैक्स विभाग को मिली थी। सेल्सटैक्स की टीम ने बुधवार को अचानक छापा मारा। सेल्सटैक्स अधिकारियों की टीम जैसे ही दुकान में पहुंची। दुकान का शटर गिरा दिया गया। सूत्र बताते हैं कि टीम द्वारा पिछले कुछ सालों का खरीद फरोख्त का ब्योरा मांगा गया है। वहीं जो रजिस्टर कारोबारी द्वारा जांच टीम को दिए गए हैं उनमें पूरा ब्योरा अंकित नहीं है। सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान लाखों करोड़ों रुपए का माल इधर से उधर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगने वाले कैज्युअल प्वाइंट की दुकान में सेल्सटैक्स की टीम बिलिंग का मिलान करेगी। सेल्सटैक्स की टीम यदि बिलिंग से संतुष्ट होती है तो कारोबारी को राहत मिल सकती है। अन्यथा एक बड़ी रकम के हेरफेर का खुलासा हो सकता है।