UP News: मोदी के 9 साल पूरे, आगरा में जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, अग्निपथ के विरोध में लगे पोस्टर
आगराPublished: Jun 24, 2023 09:13:00 pm
UP News: आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है।


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने से पहले समाजवादी कार्यकर्ताओं ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं।
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देश भर महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कल यानी 25 जून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा जाएंगे। रक्षा मंत्री की जनसभा आगरा के जीआईसी मैदान में होगी। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के चौक- चौराहे पर रक्षामंत्री के स्वागत में होर्डिंग और पोस्टर लगाए हैं।