scriptकार के बोनट में अजगर फँसा देख सरदार जी को आया पसीना | Sardar ji got sweat after seeing the dragon stuck in the bonnet of the | Patrika News

कार के बोनट में अजगर फँसा देख सरदार जी को आया पसीना

locationआगराPublished: Dec 24, 2020 06:24:41 pm

Submitted by:

arun rawat

– अजगर को देखकर घबरा गए थे कार स्वामी – वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम का हूँ आभारी- हमारा लक्ष्य साँपों के बारे में फैली गलत धारणाओं को ख़त्म करना है- इंडियन रॉक पायथन एक गैर विषैली सांप की हैप्रजाति – गैलाना रोड स्थित एल.आई.सी कालोनी में कार के बोनट में मिला था अजगर साँप

कार में फँसे अजगर को निकालकर ले जाती वाइल्ड लाइफ की टीम - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

कार में फँसे अजगर को निकालकर ले जाती वाइल्ड लाइफ की टीम – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

आगरा. जिले के असोपा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सामने स्थित एल.आई.सी कॉलोनी से वाइल्ड लाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने एक हैचबैक कार के बोनट लॉक में बुरी तरह फसे चार फुट लंबे अजगर को बचाया। बाद में सांप को सुरक्षित रूप से वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

गुरुवार की सुबह गैलाना रोड स्थित एल.आई.सी कालोनी में रहने वाले एक परिवार के लिए काफी डरावनी रही, जब उन्होंने अपनी कार के बोनट में एक अजगर को देखा l सांप उनकी गाड़ी के बोनट लॉक की संकीर्ण जगह में बुरी तरह से फस गया था और वहाँ से निकल पाने में असमर्थ था। वाइल्ड लाइफ एसओएस के हेल्पलाइन (+ 91-9917109666) पर परिवार ने तुरंत एनजीओ से संपर्क कर, उनसे सहायता का अनुरोध किया। वन्यजीव संरक्षण संस्था से दो-सदस्यीय टीम स्थान पर पहुची और करीब आधे घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद उन्होंने सांप को सावधानी से बाहर निकाला।

वाइल्ड लाइफ एसओएस को कॉल करने वाले कार मालिक, गुरमीत सिंह सोढी ने कहा, हम अपनी कार के इतने संकरे स्थान पर अजगर को देखकर घबरा गए थे। हम वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम के आभारी हैं, जिन्होंने तुरंत पहुँचकर बचाव अभियान को काफी कुशलता से अंजाम दिया।


वाइल्ड लाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी, ने कहा, तापमान में गिरावट के साथ, ये सांप शहरी स्थानों में आश्रय लेने के लिए मजबूर हैं। इस तरह के संवेदनशील बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए यह आवश्यक है की प्रशिक्षित बचाव दल ही इन्हें पूरा करे। यह सुनिश्चित करने के लिए की सहायता के लिए आई ऐसी कोई भी कॉल अधूरी नहीं रह जाए हमारी रेस्क्यू टीम चौबीसों घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है।

इंडियन रॉक पायथन एक गैर विषैली सांप की प्रजाति है। यह आमतौर पर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाते हैं। इस प्रजाति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के तहत संरक्षित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो