स्कॉलरशिप के लिए हुआ माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में टेस्ट
आगराPublished: Jan 19, 2020 05:52:56 pm
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट (scholarship test) का आयोजन किया गया
आगरा। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट (scholarship test) का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा एवं बाहर से आए हुए बच्चों ने भाग लिया। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने दस लाख तक की स्कालरशिप देने की घोषणा की थी और इसी के लिए आज अलग अलग केटेगरी में टेस्ट का आयोजन किया गया।