आगरा

गली में घूमने वाले देसी श्वानों से मिलने पहुंचे स्कूली बच्चे, लोगों से करेंगे ये खास अपील

नगर निगम को देसी श्वानों के शैल्टर के लिए पत्र लिखेंगे बच्चे

आगराSep 03, 2019 / 07:30 pm

धीरेंद्र यादव

गली में घूमने वाले देसी श्वानों से मिलने पहुंचे स्कूली बच्चे, लोगों से करेंगे ये खास अपील

आगरा। शहर में देसी श्वानों के शैल्टर होम के लिए होली पब्लिक स्कूल के बच्चे नगर निगम को पत्र लिखेंगे। हाथरस रोड स्थित कैस्पर्स होम के शैल्टर में होली पब्लिक स्कूल के 125 बच्चों ने भ्रमण किया, जहां देसी श्वानों की अपने ही देश में दयनीय स्थिति ने उन्हें द्रवित कर किया। उन्होंने 35 श्वानों की शैल्टर में रह रहे 68 श्वानों की समस्या को जाना। जाना कि कैसे लोग लाखों की कीमत देकर विदेशी श्वान खरीदकर श्वान पालने का शोक पूरा करते हैं और देसी श्वानों के साथ क्रूरता व भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं।
किया भ्रमण
शिविका तोमर के निर्देशन में 25-25 के ग्रुप में पहले बच्चों ने शैल्टर होम का भ्रमण कर श्वानों की स्थिति व परेशानियों को जाना। इसके बाद कैस्पर्स होम की निदेशक विनीता अरोरा द्वारा अवेयरनेस सेशन लिया गया। जिसमें शैल्टर में रह रहे श्वानों के इलाज आदि के बारे में बताया गया। बताया कि कैसे लोग विदेशी श्वानों को भी बीमार होने पर शैल्टर में छोड़ जाते हैं। या फिर कैस्पर्स होम द्वारा सड़कों से देसी श्वासों को कैसे और कैसी स्थिति में रेस्क्यू किया जाता है। अभी वह अपनी निजी जगह पर शैल्टर होम चला रहीं हैं। काफी प्रयासों के बाद भी सरकारी मदद नहीं मिल पा रही।
बच्चों को दी ये जानकारी
बच्चों को स्ट्रीट डॉग के साथ कैसे व्यवहार करें, इस पर भी चर्चा हुई। तीन बच्चों ने देसी श्वान अडोप्ट करने की बात कही। वहीं नगर निगम को शैल्टर होम के लिए पत्र लिखने व लोगों को देसी श्वान अडोप्ट करने के लिए जागरूक करने की भी बात कही। इस अवसर पर किरन सेतिया भी मौजूद थीं।

Home / Agra / गली में घूमने वाले देसी श्वानों से मिलने पहुंचे स्कूली बच्चे, लोगों से करेंगे ये खास अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.