scriptScooty riding girl stuck between truck and bus | ट्रक और बस के बीच में फंसी स्कूटी सवार युवती, मंजर देख खड़े हो गए रोंगटे | Patrika News

ट्रक और बस के बीच में फंसी स्कूटी सवार युवती, मंजर देख खड़े हो गए रोंगटे

locationआगराPublished: Nov 21, 2023 12:46:55 am

Submitted by:

Suvesh shukla

आगरा में ट्रक और बस के बीच एक युवती फंस गई। जिसके बाद उसकी जान पर बन आई। युवती इससे दहशत में आ गई। सूचनना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को वहां से निकाला।

Scooty riding girl stuck between truck and bus
आगरा में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। घटना बोदला चौराहे की है। सिकंदरा की ओर से आ रहे एक टाटा 407 ट्रक और बस के बीच में एक एक्टिवा सवार युवती फंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा की ओर से बस और ट्रक दोनों वाहन आ रहे थे। इसी रास्ते से एक स्कूटी सवार युवती भी गुजर रही थी। लेकिन तभी अचानक से ट्रक और बस दोनों एक दूसरे के पास आ गए। और दोनों के बीच में स्कूटी सवार युवती फंस गई। खुद को फंसा हुआ देख युवती दहशत में आ गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.