जानिए क्या है पूरा मामला बता दें, मामला आगरा जिले के मंसुखपुरा के गांव करकौली का है। यहां 20 अप्रैल की रात शादी समारोह की तैयारियां चल रहीं थी। लोग भी खुश थे। दूल्हा बैंडबाजे के साथ बारात लेकर लड़की के दरवाजे पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ कि इसी बीच पलिस को सूचना मिली कि मंसुखपुरा गांव में जिस लड़की की शादी हो रही है, वह अभी नाबालिग है। फिर क्या था। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद भागमभाग का सारा कार्यक्रम शुरू हो गया।
पिता व भाई हिरासत में पुलिस फोर्स को आता देख सबसे पहले तो बराती और घरातियों में हड़कंप मच गया। कोई खेतों में भागकर छिपा तो कोई घरों में। वहीं बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन भी फरार हो गए। बिना खाए पीए बाराती भी छिपते-छिपाते नजर आए। पुलिस ने फिलहाल शादी को रुकवा दिया। पुलिस ने बताया कि एमपी के मुरैना जिले के गांव नया पुरा थाना अंबाह से बारात आई थी। दूल्हे के पिता और भाई को पुलिस हिरासत में लिया गया है। दोनों से थाने में पूछताछ की गई है। फिलहाल लड़की पक्ष के लोगों को भी थाने बुलाया है। पुलिस ने बताया कि अगर जांच में लड़की नाबालिग निकली तो सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी जगह कराई दूल्हे की शादी उधर, एमपी से करकौली में शादी रचाने आए दूल्हे के परिजनों का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि युवती नाबालिग है। परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा शादी रुकवाए जाने के बाद उन्होंने दूल्हे की शादी तत्काल ही एमपी के किसी गांव की युवती से करा दी है।