13 घंटे में AP ज्वेलर्स के यहां से एसजीएसटी ने निकाले 3.42 करोड़ रुपये, गिरे दुकानों के शटर
आगराPublished: Oct 27, 2023 08:26:51 pm
आगरा के सर्राफा बाजार में उस दौरान खलबली मच गई जब राज्य जीएसटी विभाग ने गुरुवार को AP ज्वेलर्स के यहां छापेमारी शूरू की। विभाग की कार्रवाई से बाजार में खलबली मच गई। दुकानों के शटर गिरा दिए गए। आइए जानते हैं पूरे मामले को…
उत्तर प्रदेश के आगरा में सराफा बाजार में AP ज्वेलर्स का शोरूम है। दोपहर में करीब दो बजे स्टेट जीएसटी की टीम ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंची। टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी थे। टीम को देखते ही बाजार में छापे की सूचना फैल गई। आपको बता दें साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली से पहले आगरा में एसजीएसटी की टीम बड़े ज्वेलर्स के यहां कार्रवाई कर रही है।