scriptशिक्षामित्रों को राहत देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ! | Shiksha mitra meeting with CM Yogi Adityanath in lucknow latest hindi news updates | Patrika News
आगरा

शिक्षामित्रों को राहत देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ!

लखनऊ में शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक।

आगराAug 23, 2017 / 04:22 pm

धीरेंद्र यादव

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

आगरा। सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षामित्रों की बात सुनने के लिए तैयार हो गए हैं। लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में सत्याग्रह कर रहे शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम योगी ने बुलाया है। आगरा से सत्याग्रह में शामिल जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि वार्ता सफल होने की उम्मीद है, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले आश्वासन दिया था, इस बार वे राहत देंगे।
चल रही वार्ता
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि शिक्षामित्रों ने सुबह ही सरकार को दोपहर दो बजे तक का समय दिया था और साफ कर दिया था, कि सीएम बात करने के लिए तैयार नहीं हुए, तो सभी शिक्षामित्र जेल भरेंगे। इस ऐलान के बाद शिक्षामित्रों से वार्ता करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ राजी हो गए। अभी लखनऊ में शिक्षामित्रों के साथ शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता जारी है।
शिक्षामित्रों की ये थी मांग
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर का कहना है कि शिक्षामित्र संगठन को सरकार से मानदेय नहीं बल्कि वेतन चाहिए। सरकार हमें बरगला रही है। सरकार ने संकल्प पत्र में वादा किया था कि तीन महीने में हम शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान करेंगे लेकिन अब सरकार मुकर रही है। हमें सरकार का 10000 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला मंजूर नहीं है। लखनऊ में अब भी हम अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं और ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार हमारी मांगें मान नहीं लेती।
राहत की उम्मीद
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने बताया कि प्रदेश के सभी 1 लाख 32 हजार शिक्षामित्रों को सीएम आदित्यनाथ से राहत की उम्मीद है। यदि इन शिक्षामित्रों की नौकरी जाती है, तो ये शिक्षामित्र दर दर भटकेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों ने अपने जीवन के बहुमूल्य 17 साल प्राथमिक शिक्षा को दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिक्षामित्रों की उम्मीद टूट गई, लेकिन सीएम आदित्यनाथ योगी से उम्मीद थी।

Hindi News / Agra / शिक्षामित्रों को राहत देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ!

ट्रेंडिंग वीडियो