आगरा

पत्रिका स्पेशल: भगवान शिव के ये भक्त, जानें इनके बारे में, मुस्लिम हैं लेकिन…

12 वर्ष से श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लगाते हैं प्याऊ।

आगराJul 30, 2018 / 02:39 pm

धीरेंद्र यादव

Shiva devotee

आगरा। भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास में आगरा में जमील भाई द्वारा शिव भक्तों की सेवा की जाती है। एक तरफ जहां संप्रदायिकता की बातें चलती हैं, वहीं जमील भाई इन सबसे दूर, एकता और भाईचारे की अनूठी मिशाल पेश करते हैं। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को उनके द्वारा श्री राजेश्वर महादेव मंदिर के पास मीठे जल की प्याऊ लगाई जाती है।
ये भी पढ़ें – दुनिया का एकमात्र मंदिर जहां भगवान शिव विराजमान हैं गोपी रूप में

 

12 वर्षों से कर रहे सेवा
शहीद नगर के रहने वाले जमील खान ने बताया कि ये क्रम आज या कल का नहीं, बल्कि 12 वर्षों से हर बार शिवभक्तों के लिए उनके द्वारा मीठी जल की प्याऊ लगाई जाती है। इसमें उनके समुदाय के अन्य लोग भी सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनका मात्र एक उद्देश्य यह भी है कि एक दूसरे के बीच प्रेम का ये बंधन और भी मजबूत हो।
ये भी पढ़ें – अपने हुनर से गरीबी को मात दे रहीं ये महिलाएं, पुरुषों को भी छो़ड़ दिया पीछे, देखें वीडियो

सबसे बड़ी इंसानियत
जमील खान ने बताया कि आज की दुनिया में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है। एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है। और रही धर्म की बात, तो कोई धर्म ये नहीं सिखाता कि एक दूसरे का बुरा करो, या आपस में नफरत के बीजों को बोया जाए। उन्होंने बताया कि वे आज भी जब इस क्षेत्र में जाते हैं, तो लोग समझते ही नहीं हैं, कि वे एक मुस्लिम हैं। एक भाई की तरह लोग उनका आदर सम्मान करते हैं।
ये भी पढ़ें – सावन के पहले सोमवार पर नाथ नगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

ये भी पढ़ें – भारी बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का रेला
ये भी पढ़ें – श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन हुआ तैयार, जारी हो गये ये आदेश

Home / Agra / पत्रिका स्पेशल: भगवान शिव के ये भक्त, जानें इनके बारे में, मुस्लिम हैं लेकिन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.