आगरा

श्रीगुरु गोबिंद सिंह के 351वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में भव्य आयोजन

दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज के 351वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन

आगराDec 24, 2017 / 06:06 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। सरबंस दानी सिक्खों के दसवें गुरु श्रीगुरु गोविन्द सिंह का 351वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन कई कार्यक्रम होंगे। बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि श्रीगुरु गोविंद सिंहजी, जिन्होंने देश और कौम, मानवीय अधिकारों की रक्षा की खातिर अपने पिता श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी, माता गुजर कौर और चारों साहिबजादों का बलिदान करवाया, उनका 351वां प्रकाश पर्व 25 दिसम्बर को मनाया जाएगा।
सिक्खो के दसवे गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पुरब
ये होंगे कार्यक्रम
इसी कड़ी में आगरा में केन्द्रीय स्तर पर सुबह 6 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक केन्द्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान एवं शाम को 7 बजे रात्रि 10 बजे तक गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ।
मीडिया समन्वयक बन्टी ग्रोवर ने बताया की इस अवसर पर भाई सतविंदर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, कविसर जत्था भाई रणजीत सिंह (खोजकी पुर), वीर मोहिन्दर पाल सुखमनी सेवा सभा आगरा, भाई जसपाल सिंह अखण्ड कीर्तनी जत्था, भाई ओंकार सिंह हैड प्रचारक एवं भाई पवन सिंह हेम कुण्ड वाले अपने कीर्तन और कथा से संगत को निहाल करेंगे ।
होगा सम्मान
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह ने बताया की इस अवसर पर नगर कीर्तन में सहयोग देने वाले जत्थों , गुरुद्वारों, अधिकारियों के अतिरिक्त जिन्होंने नगर कीर्तन का मार्ग में स्वागत किया है सभी के सम्मान के अतिरिक्त नव निर्वाचित नगर प्रमुख का भी सम्मान किया जाएगा । सदर गुरूद्वारे के त्रिलोक सिंह ओबरॉय ने बताया की सदर गुरूद्वारे में शाम के दीवान की आरम्भता सोदर रहिरास साहिब के पाठ से होगी। संत बाबा प्रीतम सिंह जी, कंवलदीप सिंह एवं त्रिलोक सिंह ओबरॉय ने सभी गुरु नानक लेवा संगत को दोनों ही आयोजनों में भाग लेने की अपील की है।
ये भी पढ़ें –

अटल बिहारी वाजपेयी ने 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेज अधिकारियों का डर से कराया सामना, जिसके बाद जाना पड़ा था जेल

Hindi News / Agra / श्रीगुरु गोबिंद सिंह के 351वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में भव्य आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.