आगरा

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री से घबराये विपक्षी हुये एकजुट, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में…

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा विपरीक्ष प्रधानमंती नरेन्द्र मोदी से घबराये हुये हैं और यही कारण है कि सभी एकजुट होते जा रहे हैं।

आगराMar 16, 2019 / 03:11 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा विपरीक्ष प्रधानमंती नरेन्द्र मोदी से घबराये हुये हैं और यही कारण है कि सभी एकजुट होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री आगरा में हो रहे भाजपा व्‍यापारी सम्‍मेलन में पहुंचे। यहां उनहोंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस जलमार्ग से यात्रा कर प्रियंका चुनाव प्रचार करने जा रही हैं वो जलमार्ग भी मोदी सरकार के शासन में तैयार हुआ है।
यहां हुआ आयोजन
माथुर वैश्‍य सभागार पचकुइयां में आयोजित आगरा लोकसभा क्षेत्र के व्‍यापार प्रकोष्‍ठ सम्‍मेलन में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुये कहा कि जीएसटी द्वारा व्यापारियों के ऊपर चल रहे इंस्‍पेक्‍टर राज को खत्‍म किया गया है। इससे व्यापारियों को लाभ मिल रहा है।
सपा, बसपा गठबंधन पर दिया ये बयान
सपा, बसपा गठबंधन पर पूछे गये सवाल पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि इस जोड़ी से भाजपा को कोई खतरा नहीं है। खतरा उन्‍हीं लोगों काे ही होगा, क्‍योंकि जो दिल से नहीं मिलते और मजबूरी के कारण मिलते हैं तो वहां खतरा उन्‍हीं लोगों में बढ़ जाता है।
कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अब जलयात्रा कर प्रचार के लिए जा रही हैं। ये 2014 से पहले संभव नहीं था। कांग्रेस के कार्यकाल में पिताजी, दादी जी थे, उस वक्‍त गंगा एक्‍शन प्‍लान लेकर आया गया था, लेकिन उनका स्‍टीमर तक नहीं चल पाया था। अब जब वे स्‍वयं यात्रा करेंगी तो उन्‍हें पता चलेगा कि मोदी सरकार ने गंगा को कितना अविरल और निर्मल बनाया है।

Home / Agra / स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री से घबराये विपक्षी हुये एकजुट, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.