script

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सिखों की बड़ी जीत, भारत सरकार जल्द करेगी पाकिस्तान से वार्ता, खुलेगा ये कॉरिडोर

locationआगराPublished: Nov 22, 2018 07:37:02 pm

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज को बड़ी खुशखबरी मिली है।

kartarpur corridor

kartarpur corridor

आगरा। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज को बड़ी खुशखबरी मिली है। गुरुसिख वैलफेयर एसोसिएशन भारत व पाकिस्तान सरकार से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग कर रही थी, उसके आज देश की सरकार ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग में पास कर दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार पाकिस्तान सरकार से बात करके डेरा बाबा नानक सेक्टर स्थित करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाएगी।
यहां है कॉरीडोर
ये कॉरिडोर डेरा बाबा नानक सेक्टर से लेकर अंतराष्ट्रीय सीमा तक जायेगा। इंटीग्रेटिड डवलपमेंट प्रोडक्ट के अनुसार बहुत ही हाईटेक बनेगा, जिसमें खूबसूरत पार्क, वाई फाई सुविधायें होंगी। आज प्रेसवार्ता कर सिख समाज ने खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि इस बात की खुशी है कि देश की सरकार ने सभी मांगों को मान दिया है। इस संबंध में 2016 को सुषमा स्वराज को एक मांग पत्र सौंपा गया था। इसके साथ ही ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को इस मामले के सभी दस्तावेज दिए गए थे।
दिया धन्यवाद
आज प्रसवार्ता कर गुरुसिख वेलफेयर एसोसिएशन ने देश की सरकार, वित्तमंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बधाई दी। प्रेसवार्ता में राजू सलूजा, रानी सिंह, श्याम भोजवानी, हरपाल सिंह, बंटी आॅबरोय, संदीप अरोड़ा, रानी सुहानी, एकप्रीत सोपती, रमन साहनी, हरजीत प्रिंस आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो