आगरा

मिथला नगरी में रथ पर सवार होकर निकलीं सीता जी, बारात लेकर आ रहे प्रभु श्रीराम

जनकपुरी महोत्सव में आज वैदेही अपनी चारों सखियों के साथ रथ पर सवार होकर मिथिला नगरी में नगर भ्रमण को निकली।

आगराSep 16, 2017 / 08:41 pm

धीरेंद्र यादव

janakpuri mahotsav 2017

आगरा। जनकपुरी महोत्सव में आज वैदेही अपनी चारों सखियों के साथ रथ पर सवार होकर मिथिला नगरी में नगर भ्रमण को निकली। दूसरे रथ पर राजा जनक ललित नारायण पाराशर व रानी सुनयना मुन्नी देवी थे। रथ से पहले 6 झांकिया व तीन बैंड भक्ति पूर्ण गाने बजाते हुए चल रहे थे। सबसे आगे दो घुड़वार थे । सीता जी का डोला नगला अजीता से सेक्टर 4, अग्रसेन वाटिका बोदला, सेक्टर 1,3, 7 से सेंट्रल पार्क, कैला देवी चौराहा, करकुंज चौराहा से सेक्टर 15 से जनक महल के सामने से सामने, सेक्टर 8 से सेन्द्रल जेल रोड, नगला अजीता पर समापन हुआ।
डोले का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ
सीता जी का डोला जब निकला तो जनकपुरीवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। मां जानकी के दर्शन के लिए लोग उत्सुक दिखाई दिए। रथ पर सवार मां जानकी की एक झलक पाने के लिए हर कोई लालायित दिखाई दिया। इस भ्रमण के समापन के बाद जनक महल पर पदम श्री अवार्ड प्राप्त डॉ. दिव्या शर्मा की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर समा बांध दिया। उनके द्वारा भगवान श्री राम की लीला मंचन , कत्थक नृत्य प्रस्तुत किये गए। डॉ. दिव्या शर्मा की टीम के कलाकार नीरजा शर्मा ने भरत नाट्यम, देवेंद्र शर्मा ने कत्थक, हिमांशु कुमार ने ओडिसी नृत्य, लक्ष्मी सुब्रमनियम ने कुची पूड़ी नृत्य प्रस्तुत किये। कोरियो ग्राफर दीपक शर्मा ने भी कत्थक नृत्य किया ।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक केदारनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री संजय मिश्रा, मुख्य संयोजक रमेश वर्मा,संयोजक मुकेश नेचुरल,इं दीपक अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी,छुट्टन सिंह तरकर, सुधीर शर्मा, प्रवक्ता राजकुमार पथिक,सुनील पाराशर, जितेंद्र पाराशर ,वरुण पाराशर ,राजेश कठेरिया,अनिरुद्ध गर्ग,हिमांशु मिश्रा, महिला मंडल में कार्यक्रम में रानी सुनयना मुन्नी देवी, उर्मिला पाराशर, गायत्री पाराशर, नंदरानी, अलका, कल्पना, कमलेश, जनकपुरी महिला समिति की उर्मिला देवी, हिर्देश चौधरी, मृदुला अग्रवाल,नीलम अग्रवाल, पायल सिंह चौहान, राजेश्वरी, उषा गर्ग, प्रभा तिवारी, अंजली गुप्ता, रश्मि गुप्ता, अनीता गौतम, रेखा तिवारी, डॉ. अलका बिंदल, प्रमिला दुबे मौजूद रहीं।

Home / Agra / मिथला नगरी में रथ पर सवार होकर निकलीं सीता जी, बारात लेकर आ रहे प्रभु श्रीराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.