scriptआगरा में सामूहिक नकल का बड़ा खेल सामने आया, छह कॉलेज ब्लैक लिस्ट आठ को चेतावनी | Six college black lists, big game of mass cheating in exam | Patrika News

आगरा में सामूहिक नकल का बड़ा खेल सामने आया, छह कॉलेज ब्लैक लिस्ट आठ को चेतावनी

locationआगराPublished: Jan 19, 2021 07:02:08 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

अनफेयर मिंस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा समिति ने की कार्रवाई
तीन कॉलेज को एक साल के लिए और तीन कॉलेज को तीन साल के लिए किया गया डिबार

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 3 जुलाई को, बोर्ड पात्रता में इस वर्ष भी छूट

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 3 जुलाई को, बोर्ड पात्रता में इस वर्ष भी छूट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
आगरा. मुख्य परीक्षा में सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। ये सभी कॉलेज आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से अटैच हैं। कुल छह कॉलेज ब्लैक लिस्ट यानी काली सूची में डाल दिए गए हैं। इनमें से तीन कॉलेज एक साल के लिए डिबार किए गए हैं और तीन कॉलेज को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट सूची में डाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें

ताजमहल के पास बढ़ते ट्रैफिक पर हाईकोर्ट ने आगरा डीएम से मांगा जवाब

वर्ष 2019-20 सत्र की मुख्य परीक्षा में नकल पकड़े जाने पर सचल दल ने 14 कॉलेज के खिलाफ अपनी रिपोर्ट भेजी थी। यूएफएम यानी अनफेयर मिंस कमेटी को यह रिपोर्ट भेजी गई थी। नकल के आधार पर अलग-अलग तीन वर्ग बनाए गए थे। इनमें तीन कॉलेजों में तो सॉल्वर और शिक्षक विद्यार्थियों को नकल करा रहे थे और बाकी तीन कॉलेज की ओएमआर शीट एकसमान मिली थी। नकल के इन तरीकों का खुलासा करते हुए अपनी रिपोर्ट में सचल दस्ते ने अनफेयर मिंस कमेटी को सभी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब परीक्षा समिति ने यह कार्रवाई की है।

यह कॉलेज 3 वर्ष के लिए हुए डिबार

1 पंडित पूरणमल मेमोरियल एजुकेशन इंस्टीट्यूट गभाना, अलीगढ़
2 एसपीएस कॉलेज बाजना, मथुरा
3 श्री श्याम दास बाबा महाविद्यालय छाता मथुरा


इन तीन कॉलेज को 1 वर्ष के लिए किया गया है डिबार
1 एसएस डिग्री कॉलेज शमशाबाद, आगरा
2 श्री गोवर्धन कॉलेज किसनी, मैनपुरी
3 चौधरी माधव सिंह स्मारक महाविद्यालय मैनपुरी


इन आठ महाविद्यालयों को जारी की गई चेतावनी
1 श्रीमती लीला देवी महाविद्यालय मगना बलदेव, मथुरा
2 आरसी शर्मा डिग्री कॉलेज लादू खेड़ा, आगरा
3 कौशल किशोर रामबेटी देवी वरना कॉलेज, एटा
4 केजीएन पीजी कॉलेज सिकंदराराऊ, हाथरस
5 लालाराम श्रीदेवी डिग्री कॉलेज अतरौली, अलीगढ़
6 श्री दाऊजी महाराज डिग्री कॉलेज बरौली अहीर, आगरा
7 आर्यन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय शिकोहाबाद
8 विजेंद्र पाल सिंह नेत्रपाल सिंह महाविद्यालय देव करणपुर जलेसर एटा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो