scriptson trapped the father in the honey train Number distributed | Agra News: महिलाओं में बांट दिया बेटे ने पिता का नंबर, अब हनीट्रैप में फंसाकर कर रहा ब्लैकमेल | Patrika News

Agra News: महिलाओं में बांट दिया बेटे ने पिता का नंबर, अब हनीट्रैप में फंसाकर कर रहा ब्लैकमेल

locationआगराPublished: May 25, 2023 03:21:19 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Agra News: आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है कि हर कोई हैरान है एक बेटे ने पिता का हनी ट्रैप में फंसा दिया है। बेटे ने पिता का नंबर कई महिलाओं में बांट दिया। अब वह रिकॉर्डिंग से पिता को ब्लैकमेल कर रहा है।

honey_trap.jpg
Agra News
Agra News: आगरा के दयालबाग क्षेत्र में एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक के बेटे ने ही अपने पिता को हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास किया है। बेटे ने पिता का मोबाइल नंबर अपरिचित महिलाओं को दे दिया। पिता ने महिलाओं की काल रिकार्डिंग पत्नी को सुनाई। आरोप है कि साजिश में पत्नी भी पुत्र के साथ साजिश में शामिल थी। पुत्र ने अपनी मां से रिकार्डिग हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.