scriptअंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 2019: बाल श्रम दल दल से निकलकर, लिख रहे नई दास्तां, देखें वीडियो | Special story on World day against child labour 2019 | Patrika News

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 2019: बाल श्रम दल दल से निकलकर, लिख रहे नई दास्तां, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jun 12, 2019 05:35:28 pm

बाल श्रमिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे, कइयों को मिली सफलता।

World day against child labour 2019

World day against child labour 2019

आगरा। बाल श्रम के दल दल से निकलकर ये बच्चे नई दास्तां लिख रहे हैं। हम बात कर रहे हैं, उन बच्चों को जो कभी अपने माता पिता के साथ काम करने जाते थे, लेकिन आज उनके हाथ में भी कलम है। ये सब मुमकिन हुआ अभियान मुस्कान से। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन एवं एमबी फाउंडेशन द्वारा संचालित मुस्कान शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत 235 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – BIG BREAKING: यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या, सम्मान समारोह के दौरान जानिये साथी वकील ने क्यों मारी गोली, देखें वीडियो

कईयों को मिली सफलता
ये सेंटर भीमाबाई बौद्ध बिहार शांति नगर आगरा में चल रहा है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष पंडित तुलाराम शर्मा ने बताया कि जब तक माता पिता में जागरुकता नहीं आएगी, तब तक इन बच्चों के जीवन में अंधियारा रहेगा। मुस्कान सेंटर की जब शुरुआत हुई, तो उससे पहले ऐसे मां बाप को चिन्हित किया गया, जिनके बच्चे स्कूल से बाहर थे, या फिर उनके साथ काम काज में हाथ बंटाने के लिये साथ ही जाते थे। आज इस सेंटर में 235 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संगठन द्वारा संचालित किये जा रहे बाल श्रमिक विद्यालयों में हजारों बच्चों ने शिक्षा प्राप्त कर उंचा मुकाम हासिल किया है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस के छह जवानों की हिरासत से सलमान फरार, मची खलबली, देखें वीडियो

World day against child labour 2019
आज हुआ प्रोग्राम
मुस्कान सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 2019 के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी अवधेश कुमार वाजपेयी ने करते हुये कहा कि हर हाथ में कलम, और हर हाथ में काम होगा, तभी बाल श्रम दूर किया जा सकता है। उन्होंने गरीब परिवारों से आए माता पिता से अपील की कि अपने बच्चों से काम न करायें, उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें, क्योंकि ये ही देश का भविष्य हैं।
ये भी पढ़ें – जिस रेप पीड़िता युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आत्मदाह करने की भेजी थी शिकायत, उसके बारे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

World day against child labour 2019
ये बोले वक्ता
इस दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी एसबी सरोज ने कहा कि बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास अच्छा है। श्रम विभाग इस नेक कार्य में सहयोग करता रहेगा। चाईल्ड लाईन आगरा की कॉर्डिनेटर रितु इंदौलियां ने कहा कि मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है। आज कई सारी योजनाएं चल रही हैं, बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाई जा सकती है, इसलिये बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।
ये भी पढ़ें – ट्रैफिक पुलिसकर्मी नो एंट्री में निकाल रहा था भारी वाहन, तभी सादा कपड़ों में निजी गाड़ी से पहुंच गये शहर के नये एसएसपी…, इसके बाद जो हुआ…, देखें वीडियो


बाल श्रम मुक्त करने का अभियान
एमबी फाउंडेशन के श्रीनिवास ने कहा कि मुस्कान शिक्षा केन्द्र में 235 बच्चे शिक्षा प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने का सभी ने संकल्प लिया है। इस दौरान श्रमिक नेता तुलाराम शर्मा ने कहा कि हर हाथ को कलम और हर हाथ को काम मिलेगा, तभी बाल श्रम समाप्त होगा। केन्द्र व राज्य सरकार को बालश्रम हटाने के लिये ठोस नीति बननी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। इस दौरान पिंकी जैन, चरन सिंह, प्रतिमा डोमने, सीमा इन्दूलकर, राजकुमार सागर, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो