scriptचौथ वसूली कर रहे थे दबंग, एसएसपी ने मारा छापा, 13 लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन | SSP Agra Amit Pathak Raid at Fatehaba Road near Tah Mahal | Patrika News

चौथ वसूली कर रहे थे दबंग, एसएसपी ने मारा छापा, 13 लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन

locationआगराPublished: Mar 14, 2019 06:31:30 pm

फतेहाबाद रोड पर पांच पांच सौ रुपए वसूलने की शिकायत, एसएसपी अमित पाठक ने अवैध वालू मंडी और संचालकों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

ssp agra

चौथ वसूली कर रहे थे दबंग, एसएसपी ने पहुंचकर मारा छापा, 13 लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन

आगरा। एसएसपी अमित पाठक ने गुरुवार सुबह मार्निंग वाक के दौरान फतेहाबाद रोड पर अवैध रूप से ट्रक और ट्रैक्टर खड़े पाए थे। इसके बाद उन्होंने यहां पूछताछ की। पूछताछ के बाद जो सामने आया उसपर बड़ा एक्शन लिया गया।
ट्रकों को रोक कर वसूली
एसएसपी सुबह पल्स मैरिज होम के सामने फतेहाबाद रोड पर अवैध रूप से संचालित रेत की मंडी पर पहुंचे थे। यहां शिकायत मिल रही थी कि मंडी के कारण फतेहाबाद रोड पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था। अवैध मंडी के संबंध में वाहन स्वामियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वाहनों और ओवरलोड ट्रक को रोककर दबंग व्यक्तियों द्वारा 500-500 रुपए चौथ वसूल कर अवैध मंडी चलाई जाती है। पुलिस, प्रशासन, परिवहन व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 13 ट्रकों पर लगभग 9.5 लाख जुर्माना और संलिप्त 13 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आबकारी की टीम ने की जांच
वहीं कार्यवाही के दौरान अवैध खनन मंडी के पास स्थित ठाकुर ढाबा की पुलिस और आबकारी टीम द्वारा तलाशी ली गई तो शराब के 45 क्वार्टर की बरमादगी भी की गई। जिसके संबंध में अतर सिंह पुत्र धनीराम व संतोष पुत्र अतर सिंह निवासी कोलार कला, थाना डौकी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो