scriptतेजतर्रार IPS बबलू कुमार ने जनता से की ये खास अपील, देखें वीडियो | SSP Agra Bablu kumar appeal boycott Single use plastic | Patrika News

तेजतर्रार IPS बबलू कुमार ने जनता से की ये खास अपील, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Oct 03, 2019 01:07:14 pm

Submitted by:

suchita mishra

-पुलिस विभाग में Single use plastic का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा
-आगरा Environment की दृष्टि से संवेदनशील, इसलिए यहां के लोगों की जिम्मेदारी अधिक

SSPAgra Bablu kumar

SSPAgra Bablu kumar

आगरा। तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बबलू कुमार (Bablu kumar) ने एक बार प्रयोग करके फेंके जाने वाली प्लास्टिक (Plastic) के संबंध में खास अपील जारी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग (UP Police) में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use plastic) का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके साथ ही जनपदवासियों से अपील है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। यह प्लास्टिक निस्तारित नहीं होता है। धरती (Land) और पर्यावरण (Environment) के लिए बड़ा खतरा है।
यह भी पढ़ें

जब बंदर ने बरसाए नोट, लूटने लगे लोग, देखें वीडियो

गांधी जयंती से शुरुआत

बबलू कुमार ने पत्रिका को बताया कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर यह अभियान शुरू हो गया है। इसे और गति देने की जरूरत है। सभी नागरिकों को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। जो भी व्यक्ति प्लास्टिक का उपयोग करता है, उसे टोकें और रोकें। आगरा वैसे भी पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो