scriptपत्रिका असर: अवैधी वसूली करते सिपाही को जेल | ssp amit pathak big action on illegal Recovery by up police constable | Patrika News

पत्रिका असर: अवैधी वसूली करते सिपाही को जेल

locationआगराPublished: Jan 09, 2018 07:54:18 am

आगरा में बिजलीघर चौराहे पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाई थी स्पेशल टीम, चौराहे पर सिपाही मांग रहा था रुपये

ssp amit pathak, illegal, illegal Recovery by up police constable, illegal Recovery,  agra police, agra police spacial force, Recovery charged, recovery team, blame, ssp agra amit pathak, stf ssp amit pathak, up police constable

patrika impact

आगरा। जाम से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए एसएसपी ने जो स्पेशल सिपाहियों की टीम लगाई थी। वहीं ठेलवालों से वसूली कर रही थी। इस खबर को पत्रिका ने प्रमुखता के साथ दिखाया था। इस खबर पर संज्ञान लेने के बाद एसएसपी अमित पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने इस वीडियो की जांच की और वसूली का मुकदमा दर्ज कराया। सिपाही को चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भ्रष्टाचार के मिामले में महकमे में खलबली मच गई है।
पत्रिका ने प्रकाशित की थी ये खबर

वसूली बंद कराने वाली टीम पर लगे वसूली के आरोप!

सिपाही को जेल भेजे जाने के बाद खलबली
एसएसपी अमित पाठक ने शहर के प्रमुख चौराहों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हाल ही में एक स्पेशल टीम बनाई थी। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही इरफान को इस स्पेशल टीम में शामिल कर उसकी डयूटी बिजलीघर पर लगाई थी। सोमवार को सिपाही का एक ठेल वाले को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी अमित पाठक ने वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह को सौंपी। वीडियो में सिपाही ठेल वाले को धमकाते हुए कह रहा था कि हफ्ता देना पड़ेगा। हम केवल एक ही बार लेंगे। सिपाही ठेल वाले को डंडा भी दिखा रहा है। उसके साथ एक युवक ठेल वालों से रुपये वसूलता भी दिखाई दे रहा है। एसपी सिटी ने वीडियो की जांच के बाद सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। एसएसपी के निर्देश पर चौकी प्रभारी बिजलीघर मनोज शर्मा की ओर दोपहर ढाई बजे रकाबगंज थाने में सिपाही इरफान के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद शाम पांच बजे सिपाही को चौराहे से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी का कहना है कि किसी भी पुलिसकर्मी के भ्रष्टाचार की शिकायत बर्दास्त नहीं की जाएगी, चाहें वह एक रुपये का हो। उन्होंने पब्लिक से भी अपील की है कि भ्रष्टाचार रोकने को जारी किए गए मोबाइल नंबर पर पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार की शिकायत करें। जांच के बाद संबंधित पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आरक्षी 3054 इरफान के विरुद्ध थाना रकाबगंज पर अवैध वसूली 384 ipc का मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भिजवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो